Baloda Bazar: रील का शौक बना जानलेवा! धसकुंड वॉटरफॉल से युवक ने लगाईं छलांग, गंभीर रूप से हुआ घायल, छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार का VIDEO आया सामने

युवाओं में रील बनाने का खुमार इस कदर चढ़ गया है कि ये लोग अपनी जान भी जोखिम में डालने से नहीं डर रहे है. ऐसा ही एक दिल दहलानेवाला वीडियो छत्तीसगढ़ से सामने आया है.

Credit-(X,@VistaarNews)

बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़: युवाओं में रील बनाने का खुमार इस कदर चढ़ गया है कि ये लोग अपनी जान भी जोखिम में डालने से नहीं डर रहे है. ऐसा ही एक दिल दहलानेवाला वीडियो छत्तीसगढ़ से सामने आया है. जहांपर बलौदा बाजार के सिरपुर रोड पर स्थित धसकुंड वाटरफॉल से कूदने के दौरान एक युवक के साथ हादसा हो गया और वह पत्थर से टकराते हुए नीचे गिरा. जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका बलौदा बाजार के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक़ 15 साल का निखिल साहू 65 फीट की उंचाई से नीचे गिरा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें देख सकते है कि लड़का चट्टान से टकराकर नीचे पानी में गिरता है और फिर कुछ लोग उसे उठाकर बाहर लाते है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: सेल्फी के कारण युवक की जान पर आई आफत! वॉटरफॉल के तेज बहाव में फंसा, समय रहते पर्यटकों ने निकाला बाहर, कोल्हापुर के राऊतवाडी का वीडियो आया सामने

उंचाई से गिरा लड़का 

रील बनाते समय फिसला

जानकारी के मुताबिक़ पलारी ब्लॉक के छेरकापुर गांव से आए तीन दोस्तों में से निखिल सबसे ऊपर चोटी पर चढ़ गया था. वहां से वह बारिश के नजारे को मोबाइल कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन एक चूक ने उसका संतुलन बिगाड़ दिया. काई से फिसलन भरे पत्थर पर पैर फिसलते ही वह सीधे गहरी खाई में चट्टानों पर जा गिरा.गिरने के बाद निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया.डॉक्टरों के मुताबिक उसकी चार हड्डियां टूटी हैं, साथ ही सिर और पीठ पर भी गहरे घाव आए हैं. फिलहाल उसका इलाज बलौदाबाजार के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है.

वाटरफॉल के पास नहीं है सुरक्षा व्यवस्था

धसकुंड वॉटरफॉल में हर साल सैकड़ों लोग बारिश के समय पहुंचते है, लेकिन वहां कोई सुरक्षा उपाय नहीं हैं. ना तो फेंसिंग है, ना ही चेतावनी बोर्ड लगे हैं, और ना ही कोई गार्ड या रेस्क्यू टीम मौजूद होती है,.ऐसे में किसी भी अनहोनी की स्थिति में लोग केवल किस्मत के भरोसे होते हैं.

 

Share Now

\