Seoni Shocker: चप्पल के लिए गंवाई जान! फिसलकर नदी में बह गया युवक, मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO
देश के कई राज्यों में भारी बारिश शुरू है. नदी नाले उफान पर है. ऐसे में नदियों में बह जाने की कई घटनाएं भी रोजाना सामने आ रही है. ऐसी ही एक दिल दहलानेवाली घटना मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से सामने आई है.
सिवनी, मध्य प्रदेश: देश के कई राज्यों में भारी बारिश शुरू है. नदी नाले उफान पर है. ऐसे में नदियों में बह जाने की कई घटनाएं भी रोजाना सामने आ रही है. ऐसी ही एक दिल दहलानेवाली घटना मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से सामने आई है. जहांपर एक युवक की जान केवल चप्पल के लिए चली गई. दरअसल युवक की चप्पल नदी में गिर गई थी और उसे वह किनारे पर खड़े होकर लकड़ी मदद से निकाल रहा था और इस दौरान उसके दोस्त उसका वीडियो बना रहे होते है.अचानक युवक का पैर फिसल जाता है और वह नदी में गिर जाता है और बहने लगता है. ये घटना जिले के पारेवा खोह के पिकनिक स्पॉट पर सामने आई है.
मृतक का नाम आयुष यादव बताया जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ZeeBusiness नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bhopal Shocker: भोपाल के कलियासोत डैम में दोस्तों के साथ नहाने गया युवक पानी में डूबा, सभी के सामने हुई मौत, घटना का वीडियो आया सामने;VIDEO
नदी में गिरा युवक
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था
बताया जा रहा है कि आयुष अपने दोस्तों के साथ पारेवा खोह पिकनिक मनाने गया था, नदी में बह गई अपनी चप्पल को निकालने की कोशिश करते-करते पानी की तेज धार में डूब गया.यह पूरी घटना वहां मौजूद दोस्तों के मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
पैर फिसलकर गिरा
वीडियो में साफ नजर आता है कि पहले आयुष ने बहती चप्पल को बाहर निकालने के लिए लकड़ी की छड़ी का इस्तेमाल किया. लेकिन जब वह प्रयास असफल रहा, और इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह धीरे-धीरे वह गहराई में चला गया और तेज बहाव के सामने खुद को संभाल नहीं पाया.जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त आयुष के पांच दोस्त भी उसके साथ थे. लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ा. वे केवल वीडियो बनाते रहे और मदद के लिए चिल्लाते रहे. वीडियो में दोस्तों की घबराहट और चीखें साफ सुनाई देती हैं, लेकिन आयुष तब तक तेज धारा में बहकर आंखों से ओझल हो चुका था.
पुलिस और एसडीआरएफ ने शव निकाला बाहर
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और घंटों की तलाश के बाद आयुष का शव बरामद कर लिया गया.