Delhi Shocker: दिल्‍ली के कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्‍टेशन पर युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
(Photo Credit : Twitter)

नई दिल्‍ली, 8 जुलाई: दिल्‍ली के कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्‍टेशन पर एक 25 वर्षीय युवक ने शनिवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतक की पहचान अजय अर्जुन शर्मा के रूप में हुई है जो ईस्‍ट ऑफ कैलाश का रहना वाला था. यह भी पढ़ें: Delhi Shocker: दिल्ली के केएनके मार्ग पर पति ने महिला को चाकू मारकर की हत्‍या

पुलिस ने बताया कि पीसीआर कॉल मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शर्मा के शव को अस्‍पताल पहुंचाया. पुलिस अधिकारी ने कहा, ''क्राइम टीम को घटना की जानकारी दी गई है. सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं. अब मेट्रो ट्रेनों का संचालन सामान्‍य हो गया है.'' उन्‍होंने कहा, ''हमने सीआरपीसी के सेक्‍शन 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.''