
नोएडा, उत्तर प्रदेश: कभी पिज़्ज़ा में कीड़े, कभी मिठाई में कीड़े तो कभी रेलवे के खाने में इल्लियां निकलने की घटनाएं सामने आती है. खाने पीने की वस्तुओं में कीड़े मिलने की वजह से लोगों का बाहर खाना पीना भी मुश्किल हो गया है. ऐसी ही एक घटना नोएडा से सामने आई है. जहांपर एक शख्स ने एक जगह से एक वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन जैसे ही इस बिरयानी को शख्स ने खाने के लिए उसका पैकेट खोला तो उसे इसमें एक कीड़ा दिखाई दिया.
इसको देखने के बाद उसके होश उड़ गए. बिरयानी में कीड़ा निकलने की वजह से इसकी जानकारी फ़ूड विभाग को दी गई और इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और दूकान को बंद करा दिया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @JhalkoDelhi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: लड़की ने ऑर्डर किया बर्गर, खाते हुए दिखी अंदर ऐसी चीज की उड़े होश, मुंबई की घटना
बिरयानी में निकला कीड़ा
नोएडा में वेज बिरयानी में कीड़ा निकलने पर हंगामा मच गया।
युवक की प्लेट में कीड़ा मिलने पर मौके पर फूड विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची और नमूना लैब भेजा।
घटना नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 18 की@noidapolice #Noida #WegBiryani #FoodContamination #InsectInBiryani… pic.twitter.com/g15dfmf1oR
— Jhalko Delhi (@JhalkoDelhi) January 25, 2025
वेज बिरयानी में निकला कीड़ा
जानकारी के मुताबिक, यह मामला नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के 18 का बताया जा रहा है. जहां एक शख्स ने जैसे ही बिरयानी की पैकिंग खोली वैसे ही वेज बिरयानी से कीड़ा बाहर निकल आया.बिरयानी में कीड़ा निकलने से हंगामा मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर फूड विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची और नमूना लैब भेजा. वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस ने दुकान को तुरंत बंद कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देखकर लोग भी परेशान हो गए है.
फूड अधिकारी का बयान
फूड सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि बिरयानी में कीड़ा मिला है. इसके बाद मौके पर पहुंचे तो जानकारी सच साबित हुई. दुकानदार के पास लाइसेंस भी नहीं था. अभी दूकान बंद करवाई गई है.लगातार ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है और लाखों रूपए के जुर्माने भी लगाएं जा रहे है.