Jalgaon Hit and Run: जलगांव में तेज रफ्तार कार का कहर! पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर, हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मौत, CCTV आया सामने;VIDEO
(Photo Credits ANI)

जलगांव, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के महाबल परिसर में गुरुवार रात एक हिट एंड रन हादसा सामने आया, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया.एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मारी.महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.इस दर्दनाक हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से पैदल चल रही महिला को तेज गति से आती कार ने उड़ा दिया.इसके बाद कार चालक मौके से भागने की कोशिश करता है, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Nashik Accident Video: महाराष्ट्र के नाशिक में पिता के सामने बच्चे की मौत, कार ने पार्किंग में मासूम को कुचला, भयावह वीडियो आया सामने

तेज रफ्तार कार सवार ने मारी महिला को टक्कर

शराब के नशे में था कार चालक

पुलिस जांच में सामने आया है कि कार चालक शराब के नशे में था. आरोपी की पहचान शिवपाल सैनी के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सदोष मानव वध का मामला रामानंद पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.

पीड़िता की मौत

हादसे की शिकार महिला की पहचान वंदना सुनील गुजराथी के रूप में हुई है. हादसे के समय वह पैदल रास्ता पार कर रही थीं. कार ने उन्हें इतनी तेज टक्कर मारी कि वह कई फीट दूर जा गिरीं.आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन जान बचाई नहीं जा सकी.प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आरोपी ने नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में कई अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी. यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि लापरवाही और नशे की लत का खतरनाक परिणाम है, जो एक निर्दोष महिला की जान ले बैठा.