Yavatmal Bus Accident: सड़क से जा रही महिला को पीछे से एसटी बस ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत, यवतमाल शहर के भयावह हादसे का वीडियो आया सामने;VIDEO
यवतमाल के बस स्टैंड पर एक महिला को एसटी बस ने कुचल दिया. ये दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस घटना में एसटी बस ड्राइवर ने लापरवाही दिखाते हुए सड़क से जाती बुजुर्ग महिला को कुचल दिया.
यवतमाल, महाराष्ट्र: यवतमाल के बस स्टैंड पर एक महिला को एसटी बस ने कुचल दिया. ये दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस घटना में एसटी बस ड्राइवर ने लापरवाही दिखाते हुए सड़क से जाती बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. इस घटना में 65 साल की महिला की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब परिजात सोसायटी निवासी ताई देवसिंह चव्हाण बस स्टैंड के पास से पैदल गुजर रही थीं. उसी समय यवतमाल से पुलगांव जाने वाली एसटी बस पीछे से आई और उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि महिला मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ीं. इस दौरान महिला के ऊपर से बस निकल गई और इसके बाद एक महिला ने बस रोकी.
महिला को गंभीर हालत में नागपुर के हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Yavatmal Video: हॉर्न बजाने से नाराज युवकों की गुंडागर्दी! ड्राइवर और कंडक्टर के साथ बस में घुसकर की मारपीट, यवतमाल का वीडियो आया सामने
महिला को एसटी बस ने कुचला
बस महिला के ऊपर से गुजरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद बस महिला के ऊपर से निकल गई. उन्हें तुरंत गंभीर हालत में नागपुर के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि बस के पहिए के नीचे आने से उन्हें अंदरूनी रूप से गहरी चोटें आई थीं, जिससे उन्हें बचाया नहीं जा सका.
सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला पैदल चल रही थीं और पीछे से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मारी.यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और आम लोगों में इस दुर्घटना को लेकर भारी गुस्सा है.हादसे के तुरंत बाद बस स्टैंड पर यात्रियों और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और घायल महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.घटना के बाद बस स्टैंड की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.