VIDEO: दिल्ली में Meghalaya की महिला से बदसलूकी, Ching chong China कहकर चिढ़ाया; आरोपियों पर भड़के केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju

मेघालय की एक 27 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट को हाल ही में दिल्ली में नस्लीय टिप्पणी की दो घटनाओं का सामना करना पड़ा. पहली घटना उत्तरी दिल्ली के कमला नगर में और दूसरी मेट्रो में हुई.

Meghalaya Air Hostess Faces Racial Insult in Delhi (Photo- kiren.rijiju/Instagram)

Delhi Police NE Cell: मेघालय की एक 27 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट (Meghalaya Flight Attendant) को हाल ही में दिल्ली में नस्लीय टिप्पणी की दो घटनाओं का सामना करना पड़ा. पहली घटना उत्तरी दिल्ली के कमला नगर (Kamla Nagar Metro) में और दूसरी मेट्रो में हुई. पीड़िता ने Instagram पर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि स्कूटर पर सवार कुछ लोगों ने उस पर अपमानजनक नस्लीय टिप्पणी (Racial Slurs) की और उसका मजाक उड़ाया.

ये भी पढें: Viral Video: ‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि अपने ही देश में पराई महसूस करूंगी’, दिल्ली में नस्लवाद का शिकार हुई मेघालय की महिला”

दिल्ली में मेघालय की एयरहोस्टेस को झेला जातीय अपमान

'अपने ही देश में अपमानित किया गया'

पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद, वह रात के खाने के लिए एक तिब्बती रेस्टोरेंट (Tibetan Restaurant) गई, लेकिन मानसिक रूप से प्रभावित रही. उसने वीडियो में कहा, "मैं कुछ खा नहीं पा रही थी. मेरा दिमाग समझ नहीं पा रहा था कि क्या हो रहा है." मेट्रो में भी एक व्यक्ति ने उस पर नस्लीय टिप्पणी की, जबकि अन्य यात्री हंस रहे थे.

पीड़िता ने कहा कि विदेश में रहते हुए, उसे वहां कभी मेहमान जैसा महसूस नहीं हुआ, लेकिन अपने देश में उसे यह अनुभव हुआ. उसने कहा, "मेरी बस यही गलती है कि मैं भारत में पैदा हुई और ऐसी दिखती हूं."

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी सलाह

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने वीडियो शेयर करते हुए घटना की निंदा की और महिला को अगली बार तस्वीरें लेने और दिल्ली पुलिस के पूर्वोत्तर प्रकोष्ठ ( Delhi Police NE Cell) को रिपोर्ट करने की सलाह दी. रिजिजू ने कहा कि सरकार ने एक विशेष पुलिस इकाई (Special Police Unit) बनाई है, जो पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ किसी भी गैरकानूनी कृत्य या अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई करती है.

मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत के किसी भी राज्य के लोगों का अनादर नहीं किया जाना चाहिए और सभी का समान रूप से सम्मान किया जाना चाहिए.

Share Now

\