हैदराबाद: तेलंगाना के यादाद्री-भुवनगिरी जिले में भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, प्रशिक्षु पायलट समय रहते सुरक्षित रूप से बाहर निकाल गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वायु सेना के हाकिमपेट हवाई अड्डे से रवाना हुआ यह विमान दोपहर करीब 11 बजकर 45 मिनट पर एक खुले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रशिक्षु पायलट को पैरों में मामूली चोट आई.
पायलट समय रहते विमान से निकल गया. गनीमत रही कि विमान रिहायशी इलाके से दूर गिरा, जिसके चलते कोई विमान के मलबे की चपेट में नहीं आया. मौके पर पहुंचे राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. विमान की आग बुझा दी गई है. वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
A trainee aircraft which took off from Hakimpet Air Force station crashed in Bahupeta in Yadadri Bhuvanagiri district, Telangana. The pilot sustained injuries and has been shifted to hospital. pic.twitter.com/mVvi7ucgJE
— ANI (@ANI) November 28, 2018
बता दें कि 21 नवंबर को तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक निजी ट्रेनी विमान क्रैश हुआ था. इस हादसे में पायलट भाष्कर भूषण को मामूली चोट आई थीं.