Fake Ration Card: फर्जीवाड़े के तहत बनाएं गए अब तक कुल 5.80 करोड़ राशन कार्ड किए गए कैंसिल, डिजिटलाइजेशन के जरिये सही लोगों तक पहुंच रहा राशन
सरकार ने राशन बांटने का काम डिजिटल कर दिया है. जिसके कारण अब सही लोगों तक राशन पहुंच रहा है. जानकारी के मुताबिक़ 80.6 करोड़ लोगों तक राशन पहुंच रहा है.
Fake Ration Card: सरकार ने राशन बांटने का काम भी डिजिटल कर दिया है. जिसके कारण अब सही लोगों तक राशन पहुंच रहा है. जानकारी के मुताबिक़ 80.6 करोड़ लोगों तक राशन पहुंच रहा है. अब तक कुल मिलाकर 20.4 करोड़ राशन कार्ड डिजिटल हो चुके है तो वही बताया जा रहा है की 5.80 करोड़ राशन कार्ड कैंसिल किए गए है. कुछ साल पहले राशन कार्ड में काफी गड़बड़ी देखी जाती थी. लेकिन अब सभी को डिजिटल करने की वजह से गड़बड़ी नहीं के बराबर हो चुकी है.
पहले फर्जी राशन कार्ड बनाकर भी लोग राशन लेते थे. इसी को रोकने के पीडीएस को डिजिटल कर दिया गया. फर्जी राशन कार्ड को हटाने के लिए आधार और ई केवाईसी का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. जिसके कारण अब केवल लाभार्थियों को ही इसका लाभ मिलता है. अब तक कुल 5.80 करोड़ फर्जी राशन कार्ड कैंसिल किए गए है. ये भी पढ़े:अब घर बैठे राशन कार्ड में जोड़े अपना नाम, यहां जानें ‘Mera Ration 2.0 App’ को इस्तेमाल करने का तरीका
ePoS मशीनें लगाने के कारण लाभार्थी की पहचान करने के बाद ही उसे राशन दिया जाता है. जिसके कारण अवैध तरीके से राशन लेने वालों पर रोक लगी है. सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड पर विचार कर रही है. इस राशन कार्ड के तहत आप अपने राज्य में हो या फिर बाहर के राज्य में ये राशन कार्ड हर जगह इस्तेमाल होगा.