गाजियाबाद में एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है. जिसमें तीन महिला समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 24 लोग घायल हुए है.जानकारी के मुताबिक़ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर रेवड़ी-रेवड़ा गांव के पास शनिवार रात को तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कैंटर में टक्कर मार दी.
इस हादसे में कैंटर सवार तीन महिला समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 24 लोग घायल हो गये. घायलों को गाजियाबाद व दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों में मां-बेटा भी शामिल हैं. सभी लोग हरियाणा के गनौर में ईट-भट्टे पर काम करते थे, हादसे के समय उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर व हरदौई लौट रहे थे. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ये भी पढ़े :Kolhapur Accident: कोल्हापुर में अजीब एक्सीडेंट! ऑटो और बाइक में टक्कर, इसके बाद अपने आप चलकर ऑटो ने और 3 लोगों को मारी टक्कर-Video
हरियाणा के गन्नौर स्थित ईंट-भट्टे पर काम करने वाले 37 मजदूर कैंटर में सवार होकर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के रास्ते अपने घर शाहजहांपुर व हरदोई लौट रहे थे. जिसमें महिला, पुरूष व बच्चे सवार थे. रेवड़ी-रेवड़ा गांव के पास कुछ मजदूर टॉयलेट के लिए कैंटर से उतर गये. चालक ने कैंटर को सड़क किनारे अपनी साइड में लगा लिया.
इसी बीच हरियाणा की तरफ से तेजगति से आ रहे ट्रक ने पीछे से खड़े कैंटर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के अगले हिस्से व कैंटर के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. इस दौरान चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस एक्सीडेंट की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. इस हादसे में आठ बच्चे भी घायल हुए है.