Fake Currency in Indore: राजस्थान से शख्स ने लाएं थे नकली 1 लाख रूपए, इंदौर में शॉपिंग करते हुए पकड़ा गया आरोपी

देश के कई शहरों में नकली नोटों का चलन काफी दिखाई दे रहा है. कई जगहों पर नकली नोटों को बाजार में चलाते हुए लोगों को पकड़ा गया है. अब ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है.

Credit -(Pixabay)

इंदौर, मध्य प्रदेश: देश के कई शहरों में नकली नोटों का चलन काफी दिखाई दे रहा है. कई जगहों पर नकली नोटों को बाजार में चलाते हुए लोगों को पकड़ा गया है. अब ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है.जहां पर 500 रूपए के नकली नोट चलाने के आरोप में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इस मामले में एक दुसरे आरोपी जिससे ये शख्स नोट लेकर आया था, वह फरार बताया जा रहा है. ये घटना इंदौर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. इस मामले में आरोपी ने पुलिस को जानकारी दी है की वह एक लाख रूपए के नकली नोट राजस्थान के एक युवक से लेकर आया था.ये भी पढ़े:Solapur Shocker: सोलापुर जिले में 10 लाख रूपए के नकली नोट किए जब्त, दो लोग गिरफ्तार, पंढरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस का बयान

इस मामले में जोन-2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी आदित्य पटले के नेतृत्व में टीआई तारेश सोनी की टीम ने आरोपी मदन रजक को इंदौर के बाजार में 500 रूपए के नकली नोट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया की टीम को जानकारी मिली थी कि कोई गैंग परिसर में 500 रूपए के नकली नोट चला रहा है. इसके बाद टीम देवास नाका स्थित इलवा टोल कांटे के पास पहुंची और यहांपर शुभम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से 500 रूपए के 46 नकली नोट जब्त किए है.

आरोपी ने 50 हजार रूपए देकर लाएं थे 1 लाख

इस मामले में आरोपी ने जानकारी देते हुए बताया है की वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और उसने राजस्थान के जोधपुर के रहनेवाले मोहित से 50 हजार रूपए देकर 1 लाख रूपए लाएं थे. नोटों को वह बाजार में चला रहा था. जानकारी के मुताबिक़ अब टीमें जोधपुर में रहनेवाले आरोपी की तलाश में जुट गई है.

 

Share Now

\