मध्यप्रदेश: जबलपुर में अनियंत्रित बस गिरी नाले में, 3 की मौत और 50 घायल
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के जबलपुर में रविवार की सुबह इलाहाबाद से नागपुर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 50 घायल हुए हैं.
जबलपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में रविवार की सुबह इलाहाबाद से नागपुर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 50 घायल हुए हैं.
घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, इलाहाबाद से नागपुर जा रही पूजा ट्रैवल्स की निजी बस रविवार अलसुबह लगभग साढ़े तीन बजे आधारताल थाना क्षेत्र में स्थित नाले में जा गिरी.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट ट्रेन में बदमाशों ने महिलाओं को लूटा
इस बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हुई, वहीं 50 घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार, घायलों को मेडीकल कॉलेज के अस्पताल, विक्टोरिया अस्पताल, जबलपुर हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज जारी है.