Chhindwara Horror: हैवानियत की हदें पार! हॉस्पिटल के टॉयलेट में नवजात को कमोड में फेंका, छिंदवाडा में इंसानियत शर्मसार
The newborn was placed in the toilet and flushed. (Photo- Pixabay)

Chhindwara Horror: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. परासिया (Parasia) स्थित एक हॉस्पिटल में शौचालय के कमोड (Toilet Commode) के भीतर एक नवजात बच्ची (Newborn Baby Girl) मृत अवस्था में पाई गई, जिससे पूरे हॉस्पिटल परिसर में सनसनी फैल गई.बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल की एक महिला कर्मचारी जब शौचालय की सफाई (Cleaning Duty) के लिए पहुंची और फ्लश (Flush) किया, तो पानी नीचे नहीं गया.

शक होने पर जब उसने ध्यान से देखा, तो कमोड के अंदर शिशु के हाथ और सिर दिखाई दिए. यह दृश्य देखकर वह घबरा गई और तुरंत हॉस्पिटल प्रबंधन (Hospital Administration) को सूचना दी. ये भी पढ़े:Pratapgarh Shocker: इंसानियत हुई शर्मसार! महिला ने चलती कार से नवजात को फेंका बाहर, पुल के रेलिंग से सिर टकराकर बच्चे की मौत, भयावह वीडियो आया सामने (Watch Video)

कमोड तोड़कर निकाला गया शव

जानकारी मिलते ही पुलिस (Police), नगर पालिका कर्मचारी (Municipal Staff) और हॉस्पिटल कर्मी मौके पर पहुंचे. शिशु का शव कमोड में गहराई तक फंसा होने के कारण शौचालय को तोड़ना पड़ा.कई घंटों की मशक्कत के बाद रात करीब 8 बजे नवजात का शव बाहर निकाला जा सका.

प्रसूति विभागों की जांच

घटना के बाद हॉस्पिटल के एएनसी, पीएनसी और प्रसूति वार्ड (ANC, PNC, Maternity Ward) की जांच की गई, लेकिन हाल ही में प्रसव (Delivery) कराने वाली कोई महिला वहां नहीं पाई गई. इससे यह आशंका और गहरी हो गई कि महिला ने शौचालय में ही बच्चे को जन्म दिया होगा.पुलिस की प्रारंभिक जांच (Preliminary Investigation) में संदेह जताया गया है कि गर्भवती महिला ओपीडी (OPD) में जांच के बहाने हॉस्पिटल आई होगी. उसी दौरान उसने प्रसाधनगृह में बच्ची को जन्म दिया और पहचान छिपाने के इरादे से शिशु को कमोड में डालकर फ्लश कर दिया. बच्ची के जन्म (Girl Child) को लेकर सामाजिक दबाव की भी आशंका जताई जा रही है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

फिलहाल पुलिस (Police) पूरे हॉस्पिटल और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Cameras) खंगाल रही है, ताकि संबंधित महिला और अन्य संभावित आरोपियों की पहचान की जा सके. मामले की गहन जांच (Detailed Investigation) जारी है.