VIDEO: बंदर के बच्चे ने किया ट्रेन की छत पर बैठकर आगरा से लेकर डबरा तक का सफ़र, वन विभाग ने उतारा नीचे, वीडियो आया सामने
Credit-(X,@FreePressMP)

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर के डबरा रेलवे स्टेशन पर एक बंदर के बच्चे को रेस्क्यू किया गया है. बताया जा रहा है कि ये बच्चा अमृतसर से बिलासपुर जानेवाली ट्रेन के एसी कोच की छत के ऊपर बैठा हुआ था. जानकारी के मुताबिक़ आगरा के रेलवे स्टेशन पर ये बंदर कोच के ऊपर चढ़ गया था. इसके बाद जब  इसे देखा गया तो ट्रेन को 6 स्टेशनों पर रोका गया. लेकिन बंदर का बच्चा दिखाई नहीं देता. जिसके कारण ट्रेन भी काफी लेट हो गई.

इसके बाद ट्रेन जब ग्वालियर से निकली तो इस बंदर को ओएचई लाइन को बंद करके और इसे बिस्कुट दिखाएं गए और इसके बाद ये बंदर के बच्चे को रेस्क्यू किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @FreePressMP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: सैंडल लेकर ट्रेन पर चढ़ गया बंदर, उतारने गए युवक की करंट से मौत, धूं-धूं कर जला शव

ट्रेन की छत पर चढ़ा बंदर

क्या है पूरी घटना?

बताया जा रहा है कि बंदर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच की छत पर चढ़कर बैठ गया था. वह राजा की मंडी स्टेशन पर चढ़ा था. बताया जा रहा है कि इस बंदर को छह स्टेशनों पर उतारने की कोशिश की गई. लेकिन बंदर नहीं उतरा. इस घटना की जानकारी रेलवे कर्मचारियों ने कंट्रोल रूम को दी. सुचना के बाद बानमोर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने बंदर को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद इसकी सुचना ग्वालियर स्टेशन को दी गई. इसके बाद अधिकारी समेत कर्मचारी स्टेशन पर पहुंचे, ओएचई लाइन को भी बंद किया गया, लेकिन बंदर नहीं मिला. इसके बाद बंदर थोड़ी देर बाद दिखाई दिया. इसके बाद डबरा स्टेशन को इसकी सुचना दी गई इसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी गई और बंदर को रेस्क्यू किया गया.

बंदर की बच गई जान

इस दौरान बंदर ने कई किलोमीटर तक का सफ़र ट्रेन की छत पर किया. इस दौरान गनीमत है की बंदर की जान बच गई. ट्रेन को रोककर बंदर को सावधानीपूर्वक रेस्क्यू किया गया.