VIDEO: पुणे के हडपसर में तीन फ्लोर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, युवक ने उपर चढ़कर बचाई दो बच्चों की जान, वायरल हुआ वीडियो
पुणे के हडपसर इलाके में आज सुबह एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है और ऐसे में एक घटना सामने आई है.
पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के हडपसर इलाके में आज सुबह एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है और ऐसे में एक घटना सामने आई है.
जब आग लगी तो बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर 2 छोटे बच्चे फंस गए. हालांकि कुछ युवकों ने ऊपर चढ़कर बच्चों को बचा लिया है, इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आग पुणे के हडपसर इलाके में वैभव टॉकीज स्थित भीमाशंकर सोसायटी की तीन मंजिला इमारत में आज सुबह 10 बजे आग लग गई. तीन मंजिला इमारत में तीसरी मंजिल पर सीढ़ियों में कुछ रैक थे. वहां फोटो फ्रेम बनाने के कुछ सामान में अचानक आग लग गई. ये भी पढ़े:Pune Fire Video: पुणे में कपड़े और पेपर प्लेट फैक्ट्री में भीषण आग! गैस सिलेंडर फटने से हुआ हादसा
हडपसर में लगी आग
कुछ ही देर में आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और यहां धुएं और आग का बड़ा गुबार देखने को मिला. इसी दौरान उसी मंजिल पर रहने वाले एक परिवार के 2 छोटे बच्चे आग में फंस गए. इस वक्त यहां मौजूद एक युवक अपनी जान की परवाह किए बिना सीधे जलती हुई इमारत पर चढ़ गया और फंसे हुए इन दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस युवक के साथ ही नीचे और लोग भी सीढियों पर बच्चों को बचाने के लिए चढ़ गए.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक ने दोनों बच्चों की जान बचाई, इस मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की काफी सराहना की. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और हर कोई इस युवक की हिम्मत की सराहना कर रहा है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स @imranmanzoorsha नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.