मुंबई,महाराष्ट्र: मुंबई के एक सरकारी कर्मचारी ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या के बाद पुलिस ने 3 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. मृतक का नाम साहू सदाशिव माने बताया जा रहा है. वे जीटीबी नगर रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिले. वे मुंबई के सायन के प्रतीक्षा नगर के रहनेवाले थे.
पुलिस उन्हें केईएम हॉस्पिटल लेकर गई जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. पुलिस को इस दौरान उनकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जांच के मुताबिक़ मृतक ने सायन कोलीवाड़ा के सरकार नगर की रहनेवाली मनीषा देठे से साढ़े तीन लाख रूपए का कर्ज लिया था. जिसके कारण उनपर कर्ज देनेवाली महिला और उसका पति सुधीर देठे काफी दबाव बना रहे थे. ये लोग मृतक के घर जाकर भी दुर्व्यवहार करते थे. ये भी पढ़े:Mumbai Local Train Suicide: बाप -बेटे ने की लोकल ट्रेन के सामने कूदकर ख़ुदकुशी, मुंबई के भाईंदर रेलवे स्टेशन की घटना-Video
कर्ज चुकाने के बाद भी परेशान करने का आरोप
बेटे की शिकायत के मुताबिक़ देठे दंपत्ति ने उनपर काफी दबाव बनाया. बेटे के मुताबिक़ 9 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज लिया गया था. कोरोना काल में बिज़नस के लिए, लेकिन बिज़नस डूब गया. इसके बाद इस दंपत्ति के दबाव के कारण मृतक ने दंपत्ति को दुसरे से उधार लेकर 5 लाख रूपए दिए थे. लेकिन दंपत्ति का कहना था की अब कर्ज की रकम बढ़ गई है और वो 7 लाख रूपए हो गई है. इस दबाव को माने बर्दाश्त नहीं कर सके और आत्महत्या कर ली
मृतक और उनके परिवार के साथ करते थे दुर्व्यवहार
बेटे का कहना है की अलग अलग लोगों से उधार लेकर देठे दम्पति के पैसे लौटाएं गए, बावजूद इसके उन्होंने ज्यादा पैसों की मांग की और पिता के साथ दुर्व्यवहार जारी रखा और उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहे.