Wardha Shocker: महाराष्ट्र के हिंगनघाट में तहसीलदार के ऑफिस में शख्स ने खुद पर डाला पेट्रोल, ट्रैक्टर पर कार्रवाई से था नाराज, प्रशासन में मचा हड़कंप (Watch Video)
महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट तहसील ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ट्रैक्टर के मालिक ने ऑफिस के अंदर ही अधिकारियों के सामने खुद पर पेट्रोल डाल लिया.
वर्धा, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट तहसील ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ट्रैक्टर के मालिक ने ऑफिस के अंदर ही अधिकारियों के सामने खुद पर पेट्रोल डाल लिया. इस दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने उसको रोका. इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. ट्रैक्टर मालिक छोटू दिलीपराव वानखेडे का कहना है कि तहसीलदार और उपविभागीय अधिकारी (एसडीओ) की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हो रहा है. ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि वह नियमित रूप से अधिकारियों को पैसे भी दे रहा है. बावजूद इसके ट्रैक्टरों को जब्त किया जा रहा है, जबकि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त रेत माफियाओं को खुलेआम प्रशासन का समर्थन मिल रहा है.
इस घटना का वीडियो यूट्यूब पर @SaamTV नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Pune Shocker: PMPML ऑफिस में महिला ने पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश, डेपो मैनेजर ने की थी फिजिकल रिलेशन रखने की मांग, कार्रवाई नहीं होने से उठाया कदम (Watch Video)
तहसील ऑफिस में शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश
ट्रैक्टर मालिक का अधिकारियों पर आरोप
वानखेडे ने आरोप लगाया कि तहसील में बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन चल रहा है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते.वहीं, सामान्य किसानों और ट्रैक्टर मालिकों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने इसे 'अमीरों के लिए एक न्याय, गरीबों के लिए दूसरा' करार दिया.
कार्यालय में मची अफरा-तफरी
घटना के दौरान वानखेडे ने तहसीलदार के कक्ष में एक आरोप पत्र भी फेंका. घटना से पूरे ऑफिस में अफरा-तफरी मच गई.फिलहाल पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया है और प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.