पुणे, महाराष्ट्र: पीएमपीएल के डेपो मैनेजर ने एक महिला कर्मचारी से यौन संबंध बनाने की मांग की और जब उसने इनकार कर दिया तो उसे परेशान किया गया. जिसके कारण गुस्साई महिला कर्मचारी ने डेपो मैनेजर के ऑफिस में पहुंचकर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की.इस घटना के बाद दूसरी महिलाओं ने इस पीड़ित महिला को रोक लिया. बताया जा रहा कि महिला ने डेपो मैनेजर की शिकायत महिला आयोग से भी की थी.
लेकिन डेपो मैनेजर पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. जिसके कारण परेशान होकर महिला ने ये कदम उठाया. महिला कंडक्टर के पद पर तैनात है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @ThePuneMirror नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: पुणे के एक फ्लैट में मिलीं 300 बिल्लियां, देखकर हैरान रह गए नगर निगम के अधिकारी; मकान मालकिन को जारी किया नोटिस
पीएमपीएमएल डेपो मैनेजर के ऑफिस में महिला की आत्मदाह की कोशिश
A female bus conductor working for the Pune Mahanagar Parivahan Mahamandal Ltd (PMPML) attempted to immolate herself in the cabin of the Deputy Chief Manager of PMPML Sanjay Kusalkar as Kusalkar allegedly asked for sexual favours from her. After she refused, she was suspended.… pic.twitter.com/gdSbgHdlFR
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) February 25, 2025
महिला कर्मचारी को कर रहा था परेशान
पुणे में एक घटना घटी है जहां एक डेपो मैनेजर ने पीएमपीएल की महिला कंडक्टर से यौन संबंध बनाने की मांग की. डेपो मैनेजर से परेशान होकर पीएमपीएल की एक महिला कंडक्टर ने कार्यालय में अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस घटना के बाद पुरे विभाग में हड़कंप मच गया. इस डेपो मैनेजर का नाम संजय कुसालकर बताया जा रहा है. महिला कर्मचारी को परेशान करने के लिए एक ड्राइवर और एक कंडक्टर भी डेपो मैनेजर की मदद कर रहे थे. इस घटना के बाद डेपो मैनेजर के खिलाफ समर्थ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
महिला ने शिकायत में लगाएं कई आरोप
इस मामले में मिली अतिरिक्त जानकारी के मुताबिक, संजय कुसालकर पहले भी महिला को परेशान कर चुका है. इस संबंध में येरवडा पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म का मामला भी उसपर दर्ज है.महिला कर्मचारी को परेशान करने के लिए उसे एक कंडक्टर और एक ड्राइवर मदद करता था. सुनील भालेकर ने महिला को मानसिक तकलीफ दी तो वही महिला को वह फोटो वायरल करने की धमकी भी देता था, इसके साथ सुधीर राठोड महिला को कॉल करके गालियां देता था. इसको लेकर महिला ने महिला आयोग और पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. इसके साथ ही सीनियर्स के पास भी शिकायत की. जिसके कारण डेपो मैनेजर ने महिला कर्मचारी को सस्पेंड भी किया था.
महिला की शिकायत के मुताबिक़
महिला कंडक्टर की शिकायत के मुताबिक, डेपो मैनेजर संजय राजाराम कुसालकर कई सालों से उसे परेशान कर रहा था. ड्यूटी के दौरान डेपो मैनेजर तरह-तरह से परेशान कर रहा था.इतना ही नहीं, डेपो मैनेजर चेहरे को रुमाल से ढंककर महिला का पीछा भी करता था. कठिन ड्यूटी देता था, जो रात को जाती है, ऐसी बसेस में ड्यूटी लगाता था, वह महिला का पीछा करके उससे फिजिकल रिलेशन बनाने की मांग करता था. इस तरह के आरोप महिला ने अपनी शिकायत में डेपो मैनेजर पर लगाएं है.












QuickLY