
Vadodara Shocker: गुजरात के वडोदरा में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 51 वर्षीय बिजू रघुनाथ पिल्लै की जान चली गई. पिल्लै अपने जर्मन शेफर्ड और हस्की को नर्मदा नहर के किनारे लेकर गए थे. इस दौरान उनका जर्मन शेफर्ड नहर में गिर गया. मजबूत धारा के बावजूद पिल्लै ने कुत्ते को बचाने के लिए नहर में कूदने का साहस दिखाया, लेकिन वो धारा के सामने न टिक सके और डूबकर उनकी जान चली गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को कॉल की गई और 9:45 बजे के आसपास पिल्लै का शव नहर से बरामद किया गया.
हालांकि, जर्मन शेफर्ड का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. गवाहों के मुताबिक, हादसे के दौरान हस्की जोर-जोर से भौंक रहा था, जो कि एक दर्दनाक दृश्य था.
कुत्ते को बचाने की कोशिश में शख्स ने गंवाई जान
गुजरात के वडोदरा में नर्मदा कैनाल पर एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को टहला रहे थे, इसी दौरान कुत्ता पानी में गिर गया !!
मालिक ने उसे बचाने को लिए कैनाल में छलांग लगा दी, इस घटना में कुत्ता तो बच गया 51 साल के मालिक की डूबने से मौत हो गई !!
कुत्ता या मालिक कौन वफादर !!… pic.twitter.com/faCn3ZS5Pf
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) January 22, 2025
कुत्ता या मालिक कौन वफादार?
कुत्ता या मालिक कौन वफादर!
गुजरात के वडोदरा में नर्मदा कैनाल पर एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को टहला रहे थे। इसी दौरान कुत्ता पानी में गिर गया। मालिक ने उसे बचाने को लिए कैनाल में छलांग लगा दी। इस घटना में कुत्ता तो बच गया 51 साल के मालिक की डूबने से मौत हो गई। pic.twitter.com/gi7OKDkSKp
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) January 22, 2025
जर्मन शेफर्ड की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम
पुलिस और स्थानीय लोग अब भी जर्मन शेफर्ड की तलाश में जुटे हुए हैं. पिल्लै का यह प्रयास उनके दिल में पालतू जानवरों के लिए गहरी भावना और देखभाल को दर्शाता है. इस दुखद घटना ने पूरे समुदाय को गहरे शोक में डुबो दिया है. इस हादसे ने यह भी साबित किया कि कभी-कभी अपनों को बचाने की कोशिश में इंसान खुद की जान भी जोखिम में डाल देता है.
स्थानीय लोग और पुलिस अब इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने और जर्मन शेफर्ड को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.