कुरियर से आया पार्सल, खोला तो निकला 4 फुट लंबा जहरीला कोबरा, मचा हड़कंप फिर जो हुआ...देखें Video

मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का है. जहां पर कुरियर कंपनी द्वारा लाए गए एक पार्सल में 4 फीट लंबा कोबरा निकला. पार्सल गुंटूर से ओडिशा के मयूरभंज जिले ( Mayurbhanj district) में कुरियर कंपनी द्वारा पहुंचाया गया था. जिसके बाद कोबरा (Cobra snake ) को रेस्क्यू कर के पकड़ लिया गया, जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. फिलहाल अभी तक यह जानकारी नहीं आई है कि बॉक्स के भीतर कोबरा कब और कैसे आया.

बॉक्स में निकला कोबरा ( फोटो क्रेडिट- ANI )

आज लगभग हर काम ऑनलाइन होने लगे हैं. अगर कोई सामान खरीदी करते हैं तो उसका पार्सल आपके घर तक आसानी से पहुंच जाता है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आपके घर आए पार्सल को जब खोलकर देखते हैं तो उसमें आई चीज अजीब होती है. लेकिन अगर ऐसा हो कि आपने सामान का बॉक्स खोला और उसमें से एक जहरीला नाग निकल जाए तो क्या होगा. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसका वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. क्योंकि कुरियर के बॉक्स से सबसे जहरीला कोबरा.

मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का है. जहां पर कुरियर कंपनी द्वारा लाए गए एक पार्सल में 4 फीट लंबा कोबरा निकला. पार्सल गुंटूर से ओडिशा के मयूरभंज जिले ( Mayurbhanj district) में कुरियर कंपनी द्वारा पहुंचाया गया था. जिसके बाद कोबरा (Cobra snake ) को रेस्क्यू कर के पकड़ लिया गया, जिसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. फिलहाल अभी तक यह जानकारी नहीं आई है कि बॉक्स के भीतर कोबरा कब और कैसे आया.

यह भी पढ़ें:- असम में मिला 14 फीट लंबा किंग कोबरा, देखें हैरान कर देने वाली तस्वीरें

भारत में सांप की 276 प्रजाति हैं. इसमें से 36 प्रजाति मध्यप्रदेश में हैं. इनमें से लगभग 50 प्रजातियां ही विषैली हैं कोबरा सभी सापों में सबसे जहरीला सांप है. वहीं चार सबसे खतरनाक सांपों में भारतीय कोबरा (Indian Cobra), क्रेट (Krait), रसेल वाइपर (Russell’s Viper) और सा-स्केल्ड वाइपर ( Saw Scaled Viper) को खतरनाक माना जाता हैं. देशभर में हर साल भारत में लगभग 20,000 लोग जहरीले सांप के काटने के कारण मर जाते हैं.

Share Now

\