Chandauli Train Accident: यूपी के चंदौली में बड़ा रेल हादसा टला! नंदन कानन एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, घंटों बाद जोड़ा गया ट्रेन का कपलिंग
यूपी के चंदौली में बीती रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, यहां आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस (12876) का कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई.
Chandauli Train Accident: यूपी के चंदौली में बीती रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, यहां आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस (12876) का कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. घटना डीडीयू जंक्शन से महज 6 किलोमीटर आगे हुई, जब ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही थी. जानकारी के अनुसार, ट्रेन पहले से ही तीन घंटे लेट थी और रात 9:30 बजे डीडीयू जंक्शन से चली थी. स्टेशन से कुछ दूर पहुंचते ही यात्रियों ने अचानक झटके महसूस किए और ट्रेन रुक गई.
जब देखा गया तो पता चला कि स्लीपर कोच S4 का कपलिंग टूट गया है, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई.
ये भी पढें: जलगांव रेल हादसा : आरपीएफ और जीआरपी ने जांच शुरू की
यूपी के चंदौली में बड़ा रेल हादसा टला!
रेलवे प्रशासन हरकत में आया
जैसे ही घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को मिली, रेलवे अधिकारी और तकनीशियन मौके पर पहुंचे. ट्रेन का अगला हिस्सा, जिसमें इंजन और छह बोगियां थीं, करीब 200 मीटर आगे निकल गया था, जबकि पीछे की 15 बोगियां पटरी पर ही छूट गईं.
यात्रियों में मचा हड़कंप
हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोग घबराकर ट्रेन से उतर गए तो कुछ ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई. हालांकि, राहत की बात ये रही कि किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.
मरम्मत के बाद ट्रेन रवाना
रेलवे इंजीनियरों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. S4 बोगी को ट्रेन से अलग कर यात्रियों को दूसरी बोगियों में शिफ्ट किया गया. घंटों की मेहनत के बाद ट्रेन को दोबारा जोड़ा गया और रात करीब 2 बजे इसे पुरी के लिए रवाना किया गया.
रेलवे प्रशासन ने कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.