Horse Arrested: शराब की स्मगलिंग करते हुए घोड़े को ही कर लिया गिरफ्तार, बिहार के बेतिया पुलिस के अनोखे कारनामे से लोग हैरान (Watch Video)
Credit-(X,@AniketP1301)

Horse Arrested: बिहार में शराब पर पाबंदी है. जिसके कारण शराब तस्कर कई तरह के तस्करी के रास्ते अपना रहे है. अब शराब तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए घोड़ों का इस्तेमाल करना शुरू किया. बेतिया पुलिस ने एक घोड़े को तस्करी करते हुए जब्त किया है. घोड़े पर लदी 50 लीटर अंग्रेजी शराब को भी जब्त किया गया है. जबकि आरोपी तस्कर फरार हो चूका है. अब घोड़े को पुलिस स्टेशन में बांधकर रखा गया है और पुलिस इस घोड़े को चारा पानी दे रही है. बता दें की इससे पहले भी बिहार में घोड़े पर शराब की तस्करी करने के कई मामले सामने आ चुके है. इस घटना ने सभी का ध्यान खींचा है. चंपारण जिले के बेतिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने इस घोड़े को 50 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @AniketP1301 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Viral Video: शख्स ने स्कूटी को बना दिया चलता फिरता BAR, गाड़ी की डिक्की में मिला अंग्रेजी शराब का जखीरा, हल्द्वानी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

पुलिस ने घोड़े को किया गिरफ्तार

पुलिस ने घोड़े को शराब के साथ पकड़ा

यह घटना नौतन प्रखंड के बैरा परसौनी गांव की है, जहां उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाई जा रही थी.जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने एक टीम गठित की और सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद असलम के नेतृत्व में पुलिस दल को गांव भेजा गया. पुलिस को देखकर तस्कर फरार हो गए, लेकिन शराब और घोड़े को वहीं छोड़ गए.

घोड़े पर लदी थी 50 लीटर अंग्रेजी शराब

पुलिस टीम ने घोड़े के ऊपर लदी करीब 50 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया.शराब को इस तरह छिपाकर ले जाया जा रहा था कि किसी को शक न हो. तस्करी का यह तरीका पुलिस के लिए भी नया और चौंकाने वाला था.

पहले भी घोड़े से हो चुकी है शराब तस्करी

यह पहली बार नहीं है जब घोड़े का इस्तेमाल शराब तस्करी में किया गया हो. मार्च महीने में भी नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर से पुलिस ने एक घोड़े के साथ 34 लीटर शराब बरामद की थी. उस मामले में भी तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था.

पुलिस घोड़े को दे रही है चारा पानी

फिलहाल जब्त घोड़ा पुलिस की निगरानी में है और उसके चारे-पानी की व्यवस्था पुलिस खुद कर रही है. पुलिस अब घोड़े के जरिए तस्करों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश में जुट गई है.