Pune Gangrape: पुणे के बोपदेव घाट इलाके में गुरुवार की रात एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. इस जघन्य अपराध में तीन आरोपियों ने महिला के साथ बलात्कार किया और उसके पुरुष मित्र को पेड़ से बांधकर पिटाई भी की. पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी दो आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस ने पीड़िता और उसके मित्र के बयान के आधार पर आरोपियों के स्केच जारी किए हैं, ताकि उनकी पहचान करने में मदद मिल सके. बताया जा रहा है कि इनमें से एक स्केच 90 प्रतिशत और दूसरा 70 प्रतिशत तक सटीक है.
घटना की जानकारी के लिए पुलिस ने तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जो क्रमश: 8691999689, 8275200947 और 9307545045 है. इसके जरिए स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है तो वे पुलिस की मदद करें. आरोपियों की तलाश में 14 पुलिस टीमें लगाई गई हैं.
महिला के दोस्त को पेड़ से बांधकर दुष्कर्म
Pune Gang Rape: 21-Year-Old Woman Gang-Raped By Three Men Posing As Activists, Male Friend Assaulted#DNAVideos | #Pune | #Maharashtra | #PunePolice | #ShockingNews
For more videos, click here https://t.co/6ddeGFqM3o pic.twitter.com/OMLmYdSsFX
— DNA (@dna) October 4, 2024
पुलिस ने जारी किए आरोपियों के स्केच
Bopdev Ghat Gang-Rape Case: Pune Police Release Sketches Of Two Accused, Seek Public Assistance
Readfull storyhttps://t.co/h6xFbkWH4x#pune #punecity #Crime #punenews #punepolice #gangrape #BopdevGhat #crimenews #LatestNews pic.twitter.com/bwXEBdN2pU
— AnkitShukla (@AnkitShukla5454) October 4, 2024
घटना की शुरुआत तब हुई, जब आरोपियों में से एक ने खुद को ‘कार्यकर्ता’ बताते हुए महिला और उसके मित्र से संपर्क किया. आरोपियों ने यह दावा किया कि इलाके में जोड़ों का रहना प्रतिबंधित है और उनकी तस्वीरें खींच लीं. इसके बाद महिला को कार में जबरन बैठाकर अलग जगह ले जाया गया, जहां तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया. पीड़ित महिला के मित्र ने पुलिस को बताया कि उसके हाथ-पैर बेल्ट और शर्ट से बांधे गए थे. आरोपियों ने उसकी चांदी की अंगूठी और मोबाइल फोन भी छीन लिया.
फिलहाल, पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है.