Jhansi Shocker: यूपी के झांसी में रविवार रात एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जहां शराब के नशे में धुत एक शख्स ने अपनी कार से आधा दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों को रौंद डाला. हादसा झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित जेल चौराहे पर हुआ. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस ऑफिस के सामने बाइक सवार दारोगा को भी टक्कर मार दी. इसके बाद उसने पुलिस ऑफिस में घुसने की भी कोशिश की.
जब दारोगा ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने गेट को बंद करने में लगे दारोगा पर भी हमला कर दिया और गेट में टक्कर मारी.
शराब के नशे में धुत शख्स ने दारोगा को मारी टक्कर
#झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में जेल चौराहे पर एक बेकाबू कार ने पहले पुलिस ऑफिस के सामने बाइक सवार दरोगा को टक्कर मारी। इसके बाद कार चालक ने पुलिस ऑफिस में घुसने की कोशिश की। रोकने पर चालक ने गेट बंद कर रहे दरोगा पर भी हमला किया और गेट में टक्कर मारी। @jhansipolice pic.twitter.com/LaUW13WjUE
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 9, 2024
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद झांसी पुलिस की ओर से बताया गया कि सूचना मिलते ही नवाबाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि स्थिति अब सामान्य है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इस घटना ने झांसी में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.