मुंबई: लव प्रपोजल ठुकराए जाने से नाराज लड़के ने लड़की को ऊंची बिल्डिंग से दिया धक्का, अस्पताल में तोड़ा दम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Twitter)

मुंबई : मुंबई में एक किशोर द्वारा कथित रूप से ऊंची इमारत से धक्का दिये जाने पर 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. घटना बीते शनिवार की है. पुलिस ने बताया कि किशोर खुद को ठुकराए जाने से नाराज था. पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय किशोर ने किशोरी को बीते शनिवार को गोरेगांव में आरे कॉलोनी की 15 मंजिला इमारत के आठवें तल पर मिलने के लिये बुलाया था.

किशोरी ने जब उसके साथ संबंध में रहने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसे कथित रूप से धक्का दे दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस दौरान किशोरी के सिर में गंभीर चोटें आई और अस्पताल में उसका इलाज चला, लेकिन शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : मुंबई के भांडुप में स्थानीय क्रिकेटर राकेश पंवार की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने किशोर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 307 के अलावा पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि किशोरी की मौत के बाद मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 भी जोड़ दी गई है.

पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर सुधार गृह में भेज दिया है. अधिकारी ने कहा कि किशोर के माता-पिता को कथित रूप से अपराध पर पर्दा डालने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.