प्रणय अशोक PRO मुंबई पुलिस: हमने कल ईद मिलाद उन नबी समारोह के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम किए हैं, 40,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है. सीसीटीवी और ड्रोन सर्विलांस का इस्तेमाल कर स्थिति पर नजर रखी जाएगी.
Ayodhya Verdict: लालकृष्ण आडवाणी ने अयोध्या फैसले पर जताई प्रसन्नता, कहा- अयोध्या में जो भव्य राम मंदिर बनेगा वो राष्ट्र निर्माण होगा: 9 नवंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सबसे बड़ा और अंतिम फैसला आने जा रहा है. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ सुबह 10.30 बजे सुनाएगी. वहीं अयोध्या पर फैसले को लेकर बीजेपी ने आज दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
सुप्रीम कोर्ट आज देश के सबसे पुराने केस अयोध्या पर अपना फैसला सुनाने जा रहा है. अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सबसे बड़ा और अंतिम फैसला आने जा रहा है. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ सुबह 10.30 बजे सुनाएगी. फैसले के मद्दनेजर उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में धारा 144 लागू की गई है, साथ ही स्कूल-कॉलेज भी बंद रखे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसले से पहले शांति की अपील की है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
देश के तमाम शहरों से आम लोगों ने भी सद्भावना रैली निकालते हुए शांति की अपील की है. अलीगढ़ में इंटरनेट पर बैन लगाया गया है. साथ ही देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है, जबकि उत्तर प्रदेश में स्कूल और कॉलेज 9 से 11 नवंबर बंद रहेंगे. वहीं अयोध्या पर फैसले को लेकर बीजेपी ने आज दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक सुबह 10:30 बजे सभी बड़े नेताओं की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में अमित शाह समेत सभी बड़े नेता शामिल होंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
राजनीति की बात करें तो चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआई ने काउंटर एफिडेविट दायर करने के लिए समय की मांग की. जिसके बाद कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 22 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी.