AAP के आरोपों पर गौतम गंभीर का पलटवार- भेजा कानूनी नोटिस, गलत साबित हुए तो छोड़ देंगे उम्मीदवारी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी की 'बंगाल की शेरनी' कह कर सराहना की और कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'सबक सिखाया है.'
देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटों पर 12 मई को मतदान होने हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली के गीता कॉलोनी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी (GST) और सीलिंग जानबूझ करवाई गई ताकि छोटे व्यापारियों के व्यवसाय को खत्म किया जा सके. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ' दिल्ली में सीलिंग और जीएसटी (GST) क्यों लागू किया गया? नरेंद्र मोदी द्वारा छोटे दुकानदारों, छोटे व्यापारियों और व्यापारियों को खत्म करना एक रणनीति थी.'
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) हमेशा झूठ बोलते रहते हैं और अभी भी झूठ बोलकर जनता से वोट मांग रहे हैं. वह चुनावी रैली में मुद्दों की बात नहीं करते हैं. आगे उन्होंने कहा, '84 में जो हुआ वो हुआ. आपने पांच सालों में क्या किया.' पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा कि मोदी (Modi) ने सार्वजनिक राशि का दुरुपयोग खुद को बढ़ावा देने और विज्ञापन पर किया. उन्होंने आरोप लगाया कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का आधा बजट विज्ञापन पर खर्च किया गया. पित्रोदा (Sam Pitroda) ने धर्मशाला में संवाददाताओं से कहा, "आइए मुद्दों पर चर्चा करिए. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बहस करिए और यदि उनके साथ नहीं तो मेरे साथ बहस करिए। मैं भी एक गुजराती हूं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machine) के प्रयोग पर चिंता जताई है. शरद पवार ने जोर देते हुए कहा कि उनके पार्टी के पक्ष में किए गए मतदान भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पक्ष में चले जा रहे हैं, और उन्होंने खुद ऐसा होते हुए देखा है, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनका यह दावा सभी ईवीएम मशीनों को लेकर नहीं है.
पाकिस्तान (Pakistan) की अर्थव्यवस्था बुरी हालत में है और उसे पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान (Pakistan) की दोहरी मानसिकता के चलते वैश्विक स्तर पर उसे व्यापार नहीं मिल पा रहा है. जिससे देश के भीतर महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है. इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि कंगाल पाकिस्तान (PAK) को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) एक शर्त रखी है जिसके मुताबिक दो वर्षों में पाकिस्तान (Pakistan) को 700 अरब रुपये का टैक्स छूट वापस लेना होगा.
पीएम मोदी आज यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और लालगंज में बीजेपी प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में भाजपा (Bhartiya Janta Party) की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का स्वागत किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनने के बाद आजमगढ़ का नाम कभी आतंकियों से नहीं जुड़ा. भारत माता की जय बुलवाने के साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ ही महागठबंधन पर हमला बोला.
मध्यप्रदेश में किसान कर्जमाफी योजना की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई और अन्य परिजनों के नाम आने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक रैली में चौहान के भाई के आवेदन की प्रति लहराई और उन सबके कर्ज माफ होने का दावा किया.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कई बार कहा है कि वह भाग्यशाली हैं कि महेंद्र सिंह धोनी उनके साथ हैं. धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने कोहली की बात को दोहराते हुए कहा कि धोनी, कोहली के लिए सबसे सही मेंटॉर हैं.
भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विराट (INS Viraat) पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की छुटिट्यां बिताने के मसले पर सियासी घमासान शुरू हो हो चुका है. राजनीतिक पार्टीयां एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए पुराने घटनाक्रमों को खंगालने में जुटी हुई हैं.
लोकसभा चुनाव 2019: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 शहरों में ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह रैलियां बांकुरा और पुरुलिया में होनी है. वहीं उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज में पीम नरेंद्र मोदी जनसभा द्वारा जनता को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली में अपना दम दिखाएंगे. और गांधीनगर में रैली को संबोधित करेंगे. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब है कि बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल भी आज दिल्ली में रोड शो करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज सुल्तानपुर में 3 रैलियां कर मेनका गांधी की सीट पर ताल ठोंकेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के रामलीला मैदान में चुनावी रैली करेंगे. बता दें कि करीब 6 महीने बाद आज सुबह बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं.
Uttarakhand: Portals of the Kedarnath temple open for pilgrims after a period of six months. pic.twitter.com/u22L9AAMPh
— ANI (@ANI) May 9, 2019
#WATCH Uttarakhand: Portals of the Kedarnath temple open for pilgrims after a period of six months. pic.twitter.com/FN39K3LXFL
— ANI (@ANI) May 9, 2019
जहां हजारों यात्री दर्शन करेंगे. पंचांग के अनुसार यह कपाट 5 बजकर 35 मिनट खुलें. गौरतलब है कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री को चार धाम के नाम से जाना जाता है.