ST Buses On Election Duty: चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन को दी जाएगी राज्य की 9232 एसटी बसेस, नागरिकों को होगी परेशानी
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसेस अब चुनाव में लगेगी. विधानसभा चुनाव के लिए एसटी बसों को लगाया गया है. राज्य में चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन को 9232 एसटी बसें उपलब्ध कराई जाएगी.
ST Buses On Election Duty: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसेस अब चुनाव में लगेगी. विधानसभा चुनाव के लिए एसटी बसों को लगाया गया है. राज्य में चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन को 9232 एसटी बसें उपलब्ध कराई जाएगी.एसटी के बेड़े में वर्तमान में 13367 खुद की बसेस हैं. चुनाव कार्य के लिए मुंबई समेत राज्य के 31 विभागों से 9232 बसेस उपलब्ध कराई जाएगी.
ये बसें 19 और 20 नवंबर को दो दिन के लिए किराएं पर दी जाएगी. चुनाव की सामग्री के परिवहन के लिए बसों की आवश्यकता होगी. हालांकि, इन बसों की मांग दिन के एक निश्चित समय के लिए है, इसलिए प्रशासन ने दावा किया है कि यात्रियों को इससे कोई समस्या नहीं होगी. ये भी पढ़े:Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र इलेक्शन को लेकर चुनावी सर्वे में MVA को बड़ा झटका, महायुति को बढ़त के अनुमान
मतदान प्रक्रिया के लिए चुनाव आयोग ने एसटी से दो दिनों के लिए 9000 बसों की मांग की थी. 19 नवंबर को वोटिंग मशीनों को मतदान केंद्र तक ले जाने और 20 नवंबर को मतदान के बाद वोटिंग मशीनों को मतगणना केंद्र तक लाने के लिए 8987 बसों की आवश्यकता होगी. दोनों दिन इतनी ही बसेस की आवश्यकता रहेगी.
इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को भी 245 बसें दी गई हैं. इस बीच इतनी बड़ी संख्या में बसें उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती होगी, लेकिन मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आएगी. एसटी महामंडल के अधिकारी ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाएगा.
लोकसभा चुनाव के दौरान भी बसें उपलब्ध कराई गई थीं. इनका किराया रूट और किलोमीटर के हिसाब से तय किया गया था. उस समय एसटी को एक बस से 24 से 30 हजार रुपए की आय हुई थी.कहा जा रहा है कि अब भी फायदा होगा क्योंकि विधानसभा चुनाव में भी किराया इसी तरह वसूला जाएगा. चुनाव के लिए महामुंबई से 878 एसटी बसें उपलब्ध कराई जाएंग.इसमें मुंबई के लिए 280, पालघर-250, ठाणे-111, रायगढ़-237 बसें उपलब्ध कराई गई हैं.