दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित: 9 सितंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
9 सितंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण राजधानी भोपाल सहित कई इलाकों में निचली बस्तियों में पानी भर गया है. बारिश के बाद राजधानी भोपाल सहित 6 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. राज्य में बीते 24 घंटों से कहीं रुक-रुक कर तो कहीं तेज बारिश हो रही है.
मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर चुकी है. एक ओर सरकार जहां अपनी उपलब्धियां गिना रही है वहीं वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को 'विकास रहित' 100 दिन के लिए 'बधाई' दी. उन्होंने आरोप लगाया कि 'संकट में घिरी अर्थव्यवस्था' को उबारने के लिए नेतृत्व, दिशा और योजनाओं का स्पष्ट अभाव रहा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी में रेड़ी लगाने वाले शख्स की कुछ लोगों से झड़प हो गई. इस झड़प के दौरान फायरिंग भी की गई. फायरिंग में चार लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में दहश्त फैल गई. वहीं आसपास के बाजार में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया.