Jamui: Smoke engulfed 2 coaches of Darbhanga-Kolkata Express earlier today; passengers vacated the coaches after the train stopped at Jhajha railway station around 8:25 pm. The smoke was brought under control by Railway authorities & the train resumed operation at 9:27 pm. #Bihar— ANI (@ANI) September 9, 2019
Kashmir Zone Police: Terror module of Lashkar-e-Taiba outfit involving 8 individuals arrested in Sopore. Investigation under progress. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/MxhxrOCaQy— ANI (@ANI) September 9, 2019
Vaishali: Three people died & 10 other sustained bullet injuries in an exchange of fire b/w 2 groups during a village Panchayat meeting in Rustampur area y'day.SP Manavjit Singh Dhillon said,"conducting a search for those missing. Statements of eyewitnesses being recorded".#Bihar pic.twitter.com/wvVcI9FiC0— ANI (@ANI) September 9, 2019
Earthquake of magnitude 3.2 hit Jammu & Kashmir-Himachal Pradesh (Chamba) Border at 9:27 pm today— ANI (@ANI) September 9, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान से एक पाकिस्तानी युवक गिरफ्तार किया गया है. राजस्थान के बाड़मेर के मुनाबाव अकली गांव से सटी सीमा पर लगी तारों को पार करते हुए पाकिस्तानी युवक भारत आया था. युवक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पकड़ा है.
Maharashtra Home Department accepts resignation of Senior Police Inspector and “encounter specialist” Pradeep Sharma from Police Force. Pradeep Sharma is likely to contest upcoming Maharashtra Assembly polls— ANI (@ANI) September 9, 2019
वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की अस्थियां उनके बेटे ने रविवार को गंगा में प्रवाहित की. जेटली का गत 24 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. वह 66 साल के थे. नीचीबाग स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जेटली को श्रद्धांजलि दी.
High Court of Punjab and Haryana refuses to stay the ban on cable telecast of television series “Ram Siya ke Luv Kush”, imposed by District Commissioners across Punjab on Saturday on directives of Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh.— ANI (@ANI) September 9, 2019
Kolhapur District Information Officer: Around 878 people have been moved to safer places from Shirol and Karveer towns of Kolhapur, following increased rainfall in the region. Around 584 animals have also been moved by the administration. #Maharashtra— ANI (@ANI) September 9, 2019
Delhi: Central Industrial Security Force (CISF) nabbed two passengers in two separate incidents, one for impersonation and another for carrying two passports, at the IGI Airport, yesterday. pic.twitter.com/UkBQdS6kW5— ANI (@ANI) September 9, 2019
देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण राजधानी भोपाल सहित कई इलाकों में निचली बस्तियों में पानी भर गया है. बारिश के बाद राजधानी भोपाल सहित 6 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. राज्य में बीते 24 घंटों से कहीं रुक-रुक कर तो कहीं तेज बारिश हो रही है.
मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर चुकी है. एक ओर सरकार जहां अपनी उपलब्धियां गिना रही है वहीं वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को 'विकास रहित' 100 दिन के लिए 'बधाई' दी. उन्होंने आरोप लगाया कि 'संकट में घिरी अर्थव्यवस्था' को उबारने के लिए नेतृत्व, दिशा और योजनाओं का स्पष्ट अभाव रहा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी में रेड़ी लगाने वाले शख्स की कुछ लोगों से झड़प हो गई. इस झड़प के दौरान फायरिंग भी की गई. फायरिंग में चार लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में दहश्त फैल गई. वहीं आसपास के बाजार में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया.