महाराष्ट्र के पुणे में आज कोरोना के 2044 नए केस पाए गए. वहीं 8 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 1,348 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर एमके स्टालिन ने बड़ी घोषणा की हैं. उन्होंने कहा सत्ता में आए तो हर साल 10 लाख लोगों को रोज़गार देंगे और अगले 10 वर्षों में हम 1 करोड़ आबादी को गरीबी से बाहर निकालेंगे.
अगर डीएमके सत्ता में आती है, तो हर साल 10 लाख रोज़गार सृजित होंगे। अगले 10 वर्षों में हम 1 करोड़ आबादी को गरीबी से बाहर निकालेंगे और तमिलनाडु पहला राज्य बन जाएगा जहां कोई गरीब नहीं होगा: DMK प्रमुख एमके स्टालिन— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2021
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के बड़े भाई मोहम्मद मुथु मीरा का निध हो गया है. वे 104 वर्ष के थे.
Former President Dr APJ Abdul Kalam's elder brother Mohammed Muthu Meera Lebbai Maraikayar passes away at his residence in Rameshwaram at the age of 104
(file photo) pic.twitter.com/unJNtWg4Dk— ANI (@ANI) March 7, 2021
दिल्ली पुलिस ने बताया कि नजफगढ़ इलाके में 45 वर्षीय एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई, घायल अवस्था में शख्स को हॉस्पिटल ले जाया गया है.
A 45-year-old property dealer shot at in Najafgarh area, rushed to a hospital, say Delhi Police— ANI (@ANI) March 7, 2021
DMK चीफ एमके स्टालिन ने वादा किया कि, सत्ता में आने पर हर राशन कार्डधारक गृहिणी को प्रति माह 1,000 रुपये मिलेंगे.
Every ration cardholder housewife will get Rs 1,000 per month if DMK comes into power in Tamil Nadu: DMK chief MK Stalin at a rally in Trichy https://t.co/oIV3TsZUQQ pic.twitter.com/ZVJeqcUAYz— ANI (@ANI) March 7, 2021
कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 11,141 नए केस पाए गए. वहीं 38 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 6,013 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं.
Maharashtra reports 11,141 new #COVID19 cases, 6,013 discharges, and 38 deaths in the last 24 hours
Total cases: 22,19,727
Total recoveries: 20,68,044
Death toll: 52,478
Active cases: 97,983 pic.twitter.com/rsTwpWKDxS— ANI (@ANI) March 7, 2021
तिरुवनंतपुरम में गृह मंत्री अमित शाह ने रामाकृष्णा आश्रम का दौरा कर संतों से मुलाकात की.
तिरुवनंतपुरम: गृह मंत्री अमित शाह ने श्री रामाकृष्णा आश्रम का दौरा किया और आश्रम के संतों से मुलाकात की। #Kerala pic.twitter.com/t3HVnaOqUl— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2021
महाराष्ट्र के ठाणे में 100 किलोग्राम गांजे के साथ एक ड्रग पेडलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Maharashtra: A drug peddler has been arrested with 100 kgs of cannabis in Thane, according to ACP Dutta Karale— ANI (@ANI) March 7, 2021
फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल होने के बाद एक के बाद एक बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा बीजेपी में मेरा क्या रोल होगा 12 तारीख को देखिए . 12 तारीख से हमारा अभियान शुरू हो रहा है. मैं उसमें रहूंगा.
बीजेपी में मेरा क्या रोल होगा ये आप 12 तारीख को देखिएगा। 12 तारीख से हमारा अभियान शुरू हो रहा है। मैं उसमें शामिल होंगा: भाजपा में शामिल होने के बाद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती https://t.co/mJxq7DQE4z pic.twitter.com/otiFqpn5nW— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2021
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल होने के बाद दहाड़ते हुए कहा, मैं कोबरा हूं एक दंश में काम तमाम कर दूंगा.
#WATCH | I am a pure cobra. You will be finished in one bite. Now, remember the new slogan -- Ek chhobole chhobi (One bite and you will become a photo): Actor Mithun Chakraborty after joining BJP in Kolkata pic.twitter.com/19juRQCEbA— ANI (@ANI) March 7, 2021
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस महीने बड़े नेताओं के रैली जारी हैं. इस के मद्देनज़र आज पश्चिम बंगाल में राजनीति का आज सबसे बड़ा सन्डे कहा जा सकता है. क्योंकि एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में बड़ी रैली करने वाले हैं. और उनकी इस बड़ी रैली में में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने की संभावना है. मिथुन के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की भी बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज़ हैं. वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ उत्तरी बंगाल में पदयात्रा करेंगी. और अपना विरोध प्रदर्शन करेंगी.
वहीँ बीजेपी के नेता शुभेंदू अधिकारी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ी चुनौती दी है. उन्होंने दावा किया है कि वह ममता को करारी शिकस्त देने को लेकर '200 फीसदी' आश्वस्त हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी कोलकाता की भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ने से बच रही हैं. शुभेंदू अधिकारी ने एक बयान में कहा, 'नंदीग्राम मेरे लिए चुनौती नहीं है. मैं नंदीग्राम जा रहा हूं उन्हें ममता बनर्जी को हराकर कोलकाता वापस भेजूंगा. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, इसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. मैं नंदीग्राम और पूरे पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने का काम करूंगा. ममता बनर्जी 50,000 से अधिक मतों से यह चुनाव (नंदीग्राम में) हारने वाली हैं.'
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
खबर है की कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. उनकी इस लिस्ट में कांग्रेस की स्टेट यूनिट के अध्यक्ष रिपुन बोरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवब्रत सैकिया के नाम प्रमुख हैं. कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक, राज्यसभा सदस्य बोरा को गोहपुर से उम्मीदवार बनाया गया है तो सैकिया अपनी वर्तमान सीट नजीरा से चुनाव लड़ेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में एक विशाल रैली का आगाज़ करेंगे. पीएम मोदी इस रैली में मिथुन के शामिल होने की अटकले तेज़ थी. पर देर रात जब वे कोलकाता पहुंच गए तो ये बात साफ़ हो गयी है. और देर रात उन्होंने बीजेपी बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की. मिथुन आज दोपहर 12 बजे ब्रिगेड मैदान में बीजेपी में शामिल होंगे. दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय झंडा थमाकर उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे.