Video: लिफ्ट में कई देर तक फंसे रहे 8 लोग, गार्ड नहीं था मौजूद, लोगों ने निकाला बाहर, इंदौर की बिल्डिंग की घटना का वीडियो वायरल
इंदौर की एक बिल्डिंग में उस समय हडकंप मच गया, जब लिफ्ट पांचवे फ्लोर पर अपने आप रुक गई. इस लिफ्ट में 8 लोग थे, बाहर खड़े लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया.
Video : इंदौर की एक बिल्डिंग में उस समय हडकंप मच गया, जब लिफ्ट पांचवे फ्लोर पर अपने आप रुक गई. इस लिफ्ट में 8 लोग थे, बाहर खड़े लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. ये घटना स्कीम नंबर 140 के पास स्थित ग्रैंड एग्जॉटिक सनशाइन बिल्डिंग की है.
सोमवार शाम को सात बजे के करीब 8 लोग लिफ्ट में फंस गए थे, कई देर तक इन्हें किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिल पाई, आखिरकार बाहर जमे कुछ लोगों ने इनको लिफ्ट से बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक़ लिफ्ट के रुक जाने के बाद, फंसे हुए लोगों ने कई बार मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन इन्हें कोई नहीं मिल पाई, क्योकी बिल्डिंग में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं था. लोग परेशान हो रहे थे, ऐसे में बाहर खड़े लोगों ने लिफ्ट का दरवाजा खोला और सभी को एक -एक करके बाहर निकाला. बिल्डिंग्स और अपार्टमेंट्स में होनेवाली लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. ये भी पढ़े :VIDEO: ग्रेटर नोएडा के सोसायटी में एक घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा बच्चा, लोहे की रॉड से खोला गया दरवाजा
देखें वीडियो :
बता दें की इससे पहले भी लिफ्ट में छोटे बच्चे और लोगों के फंसने की घटनाएं सामने आई है. लोगों ने बिल्डिंग मैनेजमेंट से जल्द से जल्द इस मुद्दे पर ध्यान देने की मांग की है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Reenu_SY नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.