ब्रिटेन से केरल पहुंचे 8 लोग COVID-19 से पीड़ित, प्रशासन हुआ हाई अलर्ट

ब्रिटेन से यहां पहुंचे आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इन आठ लोगों के सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोरोनावायरस के स्ट्रेन में कोई अनुवांशिकी बदलाव तो नहीं है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

ब्रिटेन से यहां पहुंचे आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इन आठ लोगों के सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोरोनावायरस के स्ट्रेन में कोई अनुवांशिकी बदलाव तो नहीं है.

ब्रिटेन और कई यूरोपीय देशों ने कोविड-19 के एक नए स्ट्रैन पाए जाने के बाद वहां लॉकडाउन लागू किए हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने मीडिया को बताया कि स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है और सरकार ने भी उचित सावधानी बरती है. यह भी पढ़े: आयुर्वेद चिकित्सा में रस औषधियों का विशेष स्थान, कोविड संक्रमण रोकने में प्रभावकारी: अश्विनी चौबे

उसने कहा, "ब्रिटेन से यहां आए कोरोना संक्रमित लोगों के सैंपल को एनआईवी, पुणे भेजा गया है. उसने आगे कहा "यदि वायरस के आनुवंशिकी में कोई परिवर्तन होता है तो यह खतरनाक हो सकता है और हमें वेट एंड वॉच करना होगा और सुरक्षा को बनाए रखना होगा.

Share Now

\