Uttar Pradesh: उप्र में कार पर ट्रक पलटने से 8 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश) 2 दिसंबर : कौशांबी जिले में बुधवार सुबह पत्थरों से लदे ट्रक के कार पर पलटने से उसमें बैठे आठ लोगों की मौत हो गई. कार सड़क किनारे पार्क थी. कार में सवार सभी आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी. करीब दो लोगों के उसमें फंसे होने की आशंका है.

पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग कर रही है.

यह भी पढ़ें : विदेश की खबरें | भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन ने अपनी मां की प्ररेणादायक कहानी को लोगों के साथ साझा किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद सुनिश्चित करने और घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सभी मृतक शादी से लौट रहे थे और एक ही गांव के थे. दुर्घटना तब हुई जब ट्रक का एक टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया.