उप्र: बस हादसे में 30 प्रवासी मजदूर घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कानपुर, 4 सितंबर : उत्तर प्रदेश ( UP) में कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई बस दुर्घटना में 30 प्रवासी मजदूर घायल हो गए. हादसा गुरुवार को एक निजी बस के पलट जाने और आग लगने से हुआ. पुलिस और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीआईईडीए) के कर्मियों ने बचाव कार्य करते हुए आग को बुझाया. उन्हें संदेह है कि इंजन के गर्म होने के कारण आग लगी. रिपोटरें के मुताबिक, जब यह हादसा हुआ उस समय निजी बस बिहार से दिल्ली जा रही थी. घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब बिहार के बेतिया से दिल्ली के प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही एक निजी बस तालग्राम क्षेत्र में पलट गई.

यह भी पढ़े : Delhi Violence: अदालत ने शरजील इमाम को एक अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

छिबरामऊ के सर्कल अधिकारी शिव कुमार थापा ने कहा कि बस, लगभग 125 प्रवासी मजदूरों को दिल्ली ले जा रही थी.अधिकारी ने कहा कि जो यात्री हादसे में एकदम सही सलामत रहे या मामूली रूप से घायल हुए, उन्हें दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए भेजा गया.

प्रवासियों ने बेतिया जिले से निजी बस बुक की थी और दुर्घटना तब हुई जब झपकी आने के कारण ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण हट गया.