बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों को इस्तीफा देने के बाद सियासी संकट अभी भी जारी है. इस बीच कर्नाटक से ही कांग्रेस से बागी विधायक रोशन बेग (Roshan Baig) का बीजेपी में शामिल होने को लेकर एक बयान आया है. रोशन बेग ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया उससे मैं आहत हूं, मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा. बता दें कि कांग्रेस पार्टीं ने रोशन बेग को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें पार्टी से कुछ दिनों पहले निलंबित कर चुकी है. जो वे इस समय भी पार्टी से निलंबित चल रहे हैं.
8 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग बोले- इस्तीफा देकर ज्वाइन करूंगा बीजेपी
8 जुलाई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
कर्नाटक का सियासी नाटक जारी है. कांग्रेस- जेडीएस के विधायक दे चुके विधायक अभी भी मुंबई के होटल में ही रुके हैं. रिपोर्ट की मानें तो विधायको का इस्तीफा वापस लेने का कोई प्लान नहीं है. इस बीच बीजेपी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. सोमवार का दिन कांग्रेस-जेडीएस के लिए बेहद अहम है. दोनों पार्टियां लगातार नाराज विधायकों से बात करके उन्हें मनाकर वापस लाने की कोशिश कर रही हैं. सियासी संकट के बीच कर्नाटक सरकार के मंत्री रहमान खान सोमवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे. वह भी कुछ मुद्दों पर वेणुगोपाल से चर्चा करना चाहते हैं.
आज आतंकी बुरहान वानी की बरसी है. जिसके चलते घाटी में आतंकी बदले की साजिश कर सकते हैं. जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के तीन साल पूरे होने पर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. बुरहान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 जुलाई 2016 को मारा गया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आज 8 जुलाई को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का जन्मदिन है. गांगुली आज 47 साल के हो गए हैं. इस दिनों वह इंग्लैंड में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 में कमेंटेटर के तौर पर जुड़े हुए हैं.