कोरोना के मेघालय में सोमवार को 29 नए केस पाए गए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3034 हो गई.
29 more people test positive for #COVID19 in Meghalaya, bringing tally to 3,034, another death raises toll to 17; number of active cases stands at 1,457: Official— Press Trust of India (@PTI_News) September 7, 2020
ओडिशा में होम गार्ड की कथित हत्या में मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. होम गार्ड की पुलिस टीम पर हमले के दौरान हुई थी मौत.
36 people arrested in Odisha for allegedly killing home guard who was part of police team that intercepted them while they were smuggling huge quantity of ganja: Officials— Press Trust of India (@PTI_News) September 7, 2020
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संक्रमित रिश्तेदार की मौत पर एमएनएस नेता वसंत मोरे ने अधिकारी की गाड़ी को तोड़ा है. मृतक रिश्तेदार को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए एमएनएस नेता ने नगरपालिका के अधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ की. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.
My relative, who was #COVID19 positive, didn't get ambulance for 3.5 hours even after his death. They are allowing funerals only at electric facilities. If people in Pune are not getting ambulance then officers don't have the right to move in vehicles: MNS Corporator Vasant More https://t.co/0QNFovr2sT pic.twitter.com/4fvdSFQQHG— ANI (@ANI) September 7, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में सोमवार को 16429 नए मरीज पाए गए. इसके साथ ही 423 मरीजों की मौत भी हुई हैं.
Maharashtra records 16,429 new #COVID19 cases, 14,922 discharges and 423 deaths today. The total cases in the state rise to 9,23,641, including 6,59,322 recoveries and 27,027 deaths. Active cases stand at 2,36,934: Public Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/UN1BOUYEsr— ANI (@ANI) September 7, 2020
कोरोना के आन्ध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2785 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,28,244 हो गई है. जिसमें 96,823 लोग ठीक हुए है. वहीं 31,048 एक्टिव केस हैं. जबकि इस महामारी से 370 लोगों की जान गई हैं
2785 #COVID cases detected today out of 38611 tests done in the last 24 hours. Total number of cases now at 1,28,244 including 96,823 recoveries, 31,048 active cases and 370 deaths: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma. pic.twitter.com/FNCpx6kNj8— ANI (@ANI) September 7, 2020
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जगती टाउनशिप का सोमवार को दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने वहां पर लोगों ने मुलाकात की हैं.
J&K Lieutenant Governor Manoj Sinha today visited Jagti township today. Residents of Jagti township apprised the Lt Governor about various welfare issues of Kashmir Pandit community including permanent rehabilitation of Kashmiri Pandits: DIPR, Jammu & Kashmir pic.twitter.com/FwP7SGMy6L— ANI (@ANI) September 7, 2020
प्रवर्तन निदेशालय ने ICICI Bank-Videocon केस के मामले में ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया है.
Enforcement Directorate (ED) arrests Deepak Kochar, husband of former ICICI Bank MD & CEO Chanda Kochar in connection with ICICI Bank-Videocon case: Enforcement Directorate (ED) officials pic.twitter.com/b86l6Gs2Eh— ANI (@ANI) September 7, 2020
सीएम उद्धव ठाकरे के बाद शरद पवार और महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख को धमकी भरे फोन आए
DRDO के Hypersonic व्हीकल के सफल परीक्षण पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है.
Congratulations to @DRDO_India for successful flight of the Hypersonic Test Demonstration Vehicle today. The scramjet engine developed by our scientists helped the flight achieve a speed 6 times the speed of sound! Very few countries have such capability today.— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2020
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 179 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं 3 लोगों की मौत हुई है.
179 more Maharashtra police personnel tested #COVID19 positive while 3 died, in the last 24 hours. Total number of positive cases in the police force rise to 17,091 including 3,064 active cases, 13,851 recoveries & 176 deaths till date: Maharashtra Police pic.twitter.com/jeqq5lbe6Q— ANI (@ANI) September 7, 2020
देश में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है. भारत में अबतक कुल 41 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और करीब 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को कोरोना के 90,633 नए मरीज सामने आए और 1065 लोगों की मौतें हो गई. हालांकि देश में 8,62,320 कोविड-19 मरीज अब भी सक्रिय हैं. जबकि 31,80,866 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
कोरोना के चलते दिल्ली में मेट्रो सेवा को 22 मार्च से बंद कर दी गई थी. लेकिन अब 169 दिन बाद आज से दिल्ली में मेट्रो सेवा फिर से शुरू हो गई है. रविवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत मेट्रो में तैयारियों का निगरानी करने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे. मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा जिसके तहत आज सबसे पहले येलो लाइन जो कि समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर के रूट पर चलती है, उसे खोल दिया गया है. मेट्रो को फिलहाल दो शिफ्टों में 8 घन्टे के लिये चलाया जायेगा. सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को 4 बजे से 8 बजे तक.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को रविवार को हुए यूएस ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल के दौरान हताशा में लाइन्सवुमन को गेंद मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. हालांकि यूएस ओपन से बाहर होने के बाद जोकोविच ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है.