07 Sep, 23:54 (IST)

कोरोना के मेघालय में सोमवार को 29 नए केस पाए गए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3034 हो गई.

07 Sep, 23:49 (IST)

ओडिशा में होम गार्ड की कथित हत्या में मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. होम गार्ड की पुलिस टीम पर हमले के दौरान हुई थी मौत.

07 Sep, 23:29 (IST)

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना संक्रमित रिश्तेदार की मौत पर एमएनएस नेता वसंत मोरे ने अधिकारी की गाड़ी को तोड़ा है. मृतक रिश्तेदार को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए एमएनएस नेता ने नगरपालिका के अधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ की. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.

07 Sep, 23:24 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में सोमवार को 16429 नए मरीज पाए गए. इसके साथ ही 423 मरीजों की मौत भी हुई हैं.

07 Sep, 22:53 (IST)

कोरोना के आन्ध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2785 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,28,244 हो गई है. जिसमें 96,823 लोग ठीक हुए है. वहीं 31,048 एक्टिव केस हैं. जबकि इस महामारी से 370 लोगों की जान गई हैं

07 Sep, 21:34 (IST)

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जगती टाउनशिप का सोमवार को दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने वहां पर लोगों ने मुलाकात की हैं.

07 Sep, 20:49 (IST)

प्रवर्तन निदेशालय ने ICICI Bank-Videocon केस के मामले में ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया है.

07 Sep, 20:39 (IST)

सीएम उद्धव ठाकरे के बाद शरद पवार और महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख को धमकी भरे फोन आए

07 Sep, 20:04 (IST)

DRDO के Hypersonic व्हीकल के सफल परीक्षण पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है.

07 Sep, 19:59 (IST)

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 179 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं 3 लोगों की मौत हुई है.

Load More

देश में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है. भारत में अबतक कुल 41 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और करीब 70  हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को कोरोना के 90,633 नए मरीज सामने आए और 1065 लोगों की मौतें हो गई.  हालांकि देश में 8,62,320 कोविड-19 मरीज अब भी सक्रिय हैं. जबकि 31,80,866 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

कोरोना के चलते दिल्ली में मेट्रो सेवा को 22 मार्च से बंद कर दी गई थी. लेकिन अब 169 दिन बाद आज से दिल्ली में मेट्रो सेवा फिर से शुरू हो गई है. रविवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत मेट्रो में तैयारियों का निगरानी करने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे. मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा जिसके तहत आज सबसे पहले येलो लाइन जो कि समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर के रूट पर चलती है, उसे खोल दिया गया है. मेट्रो को फिलहाल दो शिफ्टों में 8 घन्टे के लिये चलाया जायेगा. सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को 4 बजे से 8 बजे तक.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को रविवार को हुए यूएस ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल के दौरान हताशा में लाइन्सवुमन को गेंद मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. हालांकि यूएस ओपन से बाहर होने के बाद जोकोविच ने सोशल मीडिया अकाउंट  पर पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है.