7th Pay Commission: मोदी सरकार आज 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को देगी अच्छी खबर, सैलरी में होगी बंपर बढ़त ?

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट (Cabinet Meeting) की बेहद महत्वपूर्ण बैठक राजधानी दिल्ली में होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को अच्छी खबर मिल सकती हैं.

रुपया (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission News: बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट (Cabinet Meeting) की बेहद महत्वपूर्ण बैठक राजधानी दिल्ली में होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को अच्छी खबर मिल सकती हैं. अनुमान है कि सरकार सांतवे वेतन आयोग के सिफारिशों के तहत 50 लाख से अधिक सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन (Basic Salary) में वृद्धि कर सकती हैं. ऐसा भी बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर दी गयी है. आज कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट कि बैठक में सरकारी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में आठ हजार कि बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी. वर्तमान समय में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन के तौर पर 18,000 रुपए दिये जाते है, जो इस फैसले के बाद बढ़कर 26,000 रुपए हो जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी अपने मूल वेतन यानि बेसिक सैलरी में इस बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. कर्मचारियों का कहना है कि मौजूदा वेतन संरचना (Salary Structure) उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए नाकाफी है. 7th Pay Commission: इस वजह से सिर्फ इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 17% बढ़ा हुआ डीए

पिछले महीने भी केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते (डीए) में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इस फैसले का फायदा एक करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मिला था. इससे पहले कर्मचारियों के डीए में 2-3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाती थी. लेकिन इस बार इसे बढाकर 12 प्रतिशत से 17 प्रतिशत कर दिया गया.

Share Now

\