MP के लाखों कर्मचारियों को शिवराज सरकार का बड़ा तोहफा, अगले महीने सैलरी में होगी बंपर बढ़ोत्तरी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया. सीएम शिवराज ने सूबे के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत करने का ऐलान किया है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया. सीएम शिवराज ने सूबे के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत करने का ऐलान किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमने सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 31 फीसदी करने का फैसला किया है, जिसका भुगतान अप्रैल महीने से शुरू हो जाएगा. 7th Pay Commission: ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर अब इस राज्य में हलचल बढ़ी, क्या सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज?
मुख्यमंत्री ने कहा, "कोरोना महामारी के कारण हम सरकारी कर्मचारियों का DA नहीं बढ़ा पाए, लेकिन अब कर्मचारियों का DA बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया जाएगा. इसका भुगतान अप्रैल से शुरू हो जाएगा." प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. यानि अप्रैल माह से कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ते का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
अब मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सामान ही DA मिलेगा. प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. बढ़े हुए DA का भुगतान अप्रैल से होना शुरू हो जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके अलावा प्रदेश की बेटियों को भी बड़ी सौगात दी है. सीएम ने कहा, लाड़ली लक्ष्मी योजना जो हमारी योजना है, उसमें हमने अब तय किया है कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियां कॉलेज में एडमिशन लेंगी तो उन्हें 25,000 रुपये और दिए जाएंगे ताकि पढ़ाई की ठीक ढ़ंग से व्यवस्था हो सके.