मकर संक्रांति 2021 के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने पतंगबाजी के लिए इस्तेमाल होने वाले चाइनीज मांझे की खरीदी और बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके लिए गृह विभाग (Home Department) ने सभी डिस्ट्रिक को इस मामले में आदेश जारी कर दिया है.
डोनाल्ड ट्रंप पर शिकंजा कसता दिख रहा है. दरअसल हाउस डेमोक्रेट्स ने उनके खिलाफ महाभियोग के लेख तैयार किया है. इसके साथ ही कहा कि ट्रंप राष्ट्रीय सुरक्षा, लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा बने हुए हैं.
NEW: I am circulating Articles of Impeachment that @RepTedLieu, @RepRaskin and I have prepared to remove the President from office following yesterday's attack on the U.S. Capitol. pic.twitter.com/b92GL9Ap33— David Cicilline (@davidcicilline) January 7, 2021
झारखंड में कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है. पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 195 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इतने लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब तक 1, 13, 740 लोग कोविड-19 से जनग जीतने में कामयाब हुए हैं.
Jharkhand reported 195 new #COVID19 cases & 195 recoveries & 1 death today.
The total number of cases now stands at 1,16,229 including 1,13,740 recoveries, 1,041 deaths, and 1,448 active cases: State Health Department pic.twitter.com/tLDTxnnsuh— ANI (@ANI) January 7, 2021
केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने आज दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हॉस्टल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि, "शूटिंग में भारत दुनिया के शीर्ष देशों में माना जाता हैं. हमारी कोशिश हैं कि हम खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराएं."
केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने आज दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हॉस्टल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि, "शूटिंग में भारत दुनिया के शीर्ष देशों में माना जाता हैं। हमारी कोशिश हैं कि हम खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराएं।" pic.twitter.com/1Uz3Hll7QU— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2021
अमेरिकी संसद में हुई हिंसा के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतिबंध अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया गया है.
Facebook extends the block placed on outgoing US President Donald Trump's Facebook and Instagram accounts indefinitely and for at least the next two weeks. pic.twitter.com/i6pw6gxeqZ— ANI (@ANI) January 7, 2021
बदायूं गैंगरेप को लेकर सियासत शुरू है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ नारा जुमला साबित हो रहा है, अपराधियों के अत्याचार से बेटी बचाने का दावा झूठा साबित हो रहा है. भाजपा राज में अपराधी सुरक्षित हैं, इसलिये बेटियां असुरक्षित हैं.
प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ नारा जुमला साबित हो रहा है, अपराधियों के अत्याचार से बेटी बचाने का दावा झूठा साबित हो रहा है।।
भाजपा राज में अपराधी सुरक्षित हैं, इसलिये बेटियां असुरक्षित हैं। pic.twitter.com/9E3PMFlgfO— Congress (@INCIndia) January 7, 2021
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, अगर वह किसी भी जुर्म में दोषी पाते हैं तो उन्हें फांसी पर चढ़ा दें.
If it's proven I’m extortionist nephew ('tolabaj bhaipo'), direct me to gallows, I'll hang myself. You don’t need ED or CBI. Kailash Vijayawargiya is an outsider & his son is a 'gunda'. Dilip Ghosh is a 'gunda': Abhishek Banerjee, TMC MP, at a rally, Dakshin Dinajpur, West Bengal pic.twitter.com/fEE6UBgSfe— ANI (@ANI) January 7, 2021
नामांतर का कोई भी विषय हमारी पार्टी और सरकार के एजेंडे में नहीं है। सरकार के एजेंडे में किसी भी शहर का नाम बदलने का कार्यक्रम नहीं है: NCP नेता नवाब मलिक, शिवसेना द्वारा औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर करने पर
नामांतर का कोई भी विषय हमारी पार्टी और सरकार के एजेंडे में नहीं है। सरकार के एजेंडे में किसी भी शहर का नाम बदलने का कार्यक्रम नहीं है: NCP नेता नवाब मलिक, शिवसेना द्वारा औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर करने पर pic.twitter.com/WNZLhf4rcW— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2021
कर्नाटक में कोरोना के पिछले 24 घंटे के भीतर 761 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 812 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. साथ ही 7 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल संख्या 9,24,898 पहुंच गई है. अच्छी खबर यह है कि 9 लाख 3 हजार 629 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. राज्य में अब तक 12, 131 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से हुई है.
Karnataka reported 761 new #COVID19 cases, 812 discharges, and 7 deaths today.
Total cases: 9,24,898
Total discharges: 9,03,629
Death toll: 12,131
Active cases: 9,119 pic.twitter.com/RzPFGhPpRh— ANI (@ANI) January 7, 2021
आज तमिलनाडु में 805 COVID19 मामले, 911 रिकवर और 12 मौतें रिपोर्ट हुईं. तमिलनाडु में कुल मामलों की संख्या अब 8,23,986 है जिनमें 8,04,239 रिकवर, 7,547 सक्रिय मामले और 12,200 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य विभाग
Tamil Nadu reported 805 new #COVID19 cases, 911 discharges, and 12 deaths in the last 24 hours: State Health Department
Total cases: 8,23,986
Total discharges: 8,04,239
Death toll: 12,200
Active cases: 7,547 pic.twitter.com/h9tPuOA0AJ— ANI (@ANI) January 7, 2021
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री को भगवान राम की प्रतिमा भी भेंट की. सूत्रों का कहना है कि उनके बीच राज्य के सियासी हालात, कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों से लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश में कुछ ही समय बाद पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी ने पहली बार इन पंचायत चुनावों में उतरने का फैसला किया है.
वहीं नए कृषि कानूनों के विरोध में हजारों की तादाद में दिल्ली और इसकी सीमाओं के आसपास प्रदर्शन कर रहे किसानों का गुरुवार को 43वां दिन है. 8 जनवरी को केन्द्र सरकार के साथ आठवें दौर की बातचीत होने जा रही है. लेकिन, उस बातचीत से एक दिन पहले सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान गुरुवार यानी आज अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. किसानों की तरफ से आज सुबह 11 बजे सिंघु, टिकरी, गाजीपुर और शाहजहांपुर से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के लिए ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन द्वारा चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ राजस्थान और हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे.