07 Dec, 23:57 (IST)

कोरोना के झारखंड में सोमवार को 179 नए केस पाए गए. वही दो मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 214 लोग ठीक हुए हैं.

07 Dec, 23:43 (IST)

किसानों के समर्थन में खिलाड़ियों के पुरस्कार वापसी पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि न तो कोई पुरस्कार पहले लौटाया गया है और न ही आगे कोई लौटाने जा रहा है. यह केवल एक दिन के प्रचार के लिए हैं. मैं पुरस्कार वापस करने वालों से पूछना चाहता हूं कि कृषि कानूनों में किसानों के खिलाफ क्या है. क्या उन्होंने कानून पढ़े हैं?

07 Dec, 23:40 (IST)

भारत बंद को लेकर ओडिशा सरकार ने सभी कलेक्टरों को एहतेयाती कदम उठाने को कहा है. इसको लेकर सरकार की तरफ से एक पत्र जारी हुआ है.

07 Dec, 22:51 (IST)

कोरोना के मध्य प्रदेश में आज 1,307 नए केस पाए गए, वहीं 10 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि लोग इस महामारी 1,245 ठीक हुए हैं.

07 Dec, 22:45 (IST)

'कोवैक्सीन' के आपातकालीन उपयोग के लिए भारत बायोटेक ने सरकार से इजाजत मांगी हैं.

07 Dec, 22:42 (IST)

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से फोन पर बात की है. बातचीत के दौरान कोरोना समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई हुई.

07 Dec, 21:50 (IST)

कोरोना के हिमाचल प्रदेश में आज 739 नए केस पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 45,697 पहुंच गई है.

07 Dec, 21:33 (IST)

तेलंगाना में कांग्रेस नेता गुडुर नारायण रेड्डी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है.

07 Dec, 21:33 (IST)

तेलंगाना में कांग्रेस नेता गुडुर नारायण रेड्डी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है.

07 Dec, 21:13 (IST)

कोरोना के मुंबई में आज 544 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 1600 मरीज ठीक हुए हैं.

Load More

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 12वें दिन भी जारी है. किसानों की आज सरकार के साथ छठवें दौर की बैठक चल रही है. इससे पहले 3 दिसंबर को आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई थी जिसमे कोई नतीजा सामनें नहीं आया था. वहीं किसानों ने 8 दिसंबर को 'भारत बंद' का ऐलान किया है और चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने वाली और सड़कों को बंद कर देंगे. और इसे कई राजनीतिक पार्ट्री ने सपोर्ट किया है. वहीं सरकार ने कहा की 9 दिसंबर की सुबह 11 बजे किसानों के साथ बातचीत करेंगे.

किसानों की समर्थन में पंजाबी इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड के स्टार्स भी सपोर्ट में आगे आए हैं. सोनम कपूर और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीटर के माध्यम से पोस्ट लिखकर किसानों का समर्थन कर रहे हैं. किसानों को भारतीय सैनिक का दर्जा देकर उनकी मांग पूरी करने की अपील की.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

राजनीतिक पार्टियां भी सरकार के खिलाफ किसानों के समर्थन में आगे आए हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी किसानों का समर्थन देते हुए ट्रेक्टर चलाने वाले हैं. लेकिन पुलिस ने भी उन्हें रोकने का पूरा प्रतिबंध कर रहे हैं.