महाराष्ट्र में COVID-19 से संक्रमित पाए गए 786 पुलिसकर्मी, 7 पुलिसकर्मियों की गई जान

देश व्यापी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर राजधानी दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है. राज्य में 786 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 703 सक्रिय मामले हैं. देश में संक्रमितों की कुल संख्या अब 62939 पहुंच गई है.

मुंबई पुलिस (Photo Credits: ANI)

मुंबई. देश व्यापी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर राजधानी दिल्ली (Delhi), गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharshtra) में दिखाई दे रहा है. बता दें कि इस समय महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 20,228 केस सामने आए है, जिनमें से अब तक 779 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1165 मामले और सामनें आए.

सबसे दुखद बात यह है कि हमारे फ्रंट वर्कर्स वॉरियर भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं. इनमें शामिल है महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी. दरसल महाराष्ट्र पुलिस (Police) ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि राज्य में 786 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 703 सक्रिय मामले हैं जबकि 76 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है

 यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना के 1165 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों का आकंड़ा 20 हजार के पार

वहीं लॉकडाउन अवधि के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले की 200 घटनाएं भी शामिल हैं. गौरतलब है कि इस मामले में शामिल 732 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चूका है. आपको बताते चलें कि वंदे भारत मिशन के तहत लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लानें का सिलसिला जारी है.

इस मिशन के तहत पिछले 24 घंटों में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है. ताजा आंकड़ो के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 62939 पहुंच गई है, जबकि 2109 लोगों कि इस महामारी की चपेट में आने से जान जा चुकी है.

Share Now

\