देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम, सोनिया गांधी ने फहराया तिरंगा, बच्चों को बांटी मिठाइयां

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बृहस्पतिवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day)के अवसर का पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. हाल ही में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त सोनिया ने सुबह कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर झंडा फहराया. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, मोतीलाल वोरा, कपिल सिब्बल तथा कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. ध्वजारोहण के बाद सोनिया ने बच्चों को मिठाइयां बांटीं.

स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर तिरंगा फहराने के दौरना पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ पार्टी के कई नेता वहां पर मौजूद थे. जहां पर मौजूद बच्चों को सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मिठाइयां बांटी

सोनिया गांधी ने बच्चो को बांटी मिठाइयां

वहीं स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के शब्दों का सहारा लिया और ट्वीट किया, "सही मायने में सच्ची आजादी सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर ही पूर्ण होती है."

बात दें कि देश आजाद होने के बाद आज देशवासी 73वें स्वतंत्रता दिवस मना रहे है. जिसको लेकर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. स्कूल हो या फिर कॉलेज, या सरकारी दफ्तर हर जगह स्वतंत्रता दिवस की धूम देखि जा रही है.