गया, 15 जून: बिहार (Bihar) के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने दो ऑटोरिक्शा को ठोकर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार सात लोगों की मौत हो गई जबकि 15-16 अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों में तीन-चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, गया के रेगनिया गांव के कई लोग दो ऑटो पर सवार होकर देव मंदिर से एक तिलक समाारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे.
तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिशुनपुरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों ऑटो को टक्कर मार दी. आमस के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया कि इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है.
Bihar: Seven people killed & 12 others injured after a truck hit two autorickshaws they were travelling in near Vishunpur in Amas, Gaya earlier today. The injured people have been admitted to a hospital. pic.twitter.com/xCcyREvccI
— ANI (@ANI) June 15, 2020
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 प्रवासी मजदूरों की मौत, 12 से अधिक घायल
जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथ घायलों का इलाज कराया जा रहा है. घायलों में तीन से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी मृतक रेगनिया गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद से ट्रक चालक फ रार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.