संघ प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने शनिवार को नागपुर में लगवाई कोरोना वैक्सीन
Maharashtra: RSS chief Mohan Bhagwat and General Secretary Suresh Bhaiyyaji Joshi received their first dose of #COVID19 vaccine at Nagpur's National Cancer Institute, earlier today pic.twitter.com/r6CSMTImRo— ANI (@ANI) March 6, 2021
बिहार में मृतक इंडिगो मैनेजर रुपेश सिंह की पत्नी ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
Bihar: Wife of Rupesh Singh, IndiGo manager who was shot dead in Patna on Jan 12, writes to CM Nitish Kumar, demanding a probe by CBI in the case.— ANI (@ANI) March 6, 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए BJP के बाद कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
Congress releases a list of 13 candidates for West Bengal Assembly elections pic.twitter.com/9Vi2YkQ47f— ANI (@ANI) March 6, 2021
शुवेंदु अधिकारी को बीजेपी की तरफ से नंदीग्राम से टिकट मिलने पर ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए हारने का दावा किया है.
Nandigram (election) is not a challenge for me. I am going to Nandigram to defeat her (Mamata Banerjee) and send her back to Kolkata: BJP leader Suvendu Adhikari #WestBengalElections2021 https://t.co/jn0E8zENX9 pic.twitter.com/lrb2TbGkTN— ANI (@ANI) March 6, 2021
जम्मू में रह रहे 155 रोहिंग्याओं को वैध कागजात नहीं दिखाने पर होल्डिंग सेंटर में भेजा गया.जम्मू- कश्मीर पुलिस ने बताया कि जम्मू में रहने वाले लगभग 155 रोहिंग्याओं को आज वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर एक 'होल्डिंग सेंटर' में स्थानांतरित कर दिया गया है.
Around 155 Rohingyas living in Jammu have been shifted to a 'holding centre' after they could not provide valid documents: Jammu and Kashmir Police— ANI (@ANI) March 6, 2021
कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 10187 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 47 मरीजों की मौत हुई हैं.
Maharashtra reports 10,187 new COVID-19 cases, 6,080 discharges, and 47 deaths in the last 24 hours
Total cases: 22,08,586
Total recoveries: 20,62,031
Death toll: 52,440
Active cases: 92,897 pic.twitter.com/6G5x60MSoy— ANI (@ANI) March 6, 2021
छत्तीसगढ़ के रानंदगांव में मानपुर के जंगलों में लगी आग पर ITBP जवानों ने काबू पाया.
Chhattisgarh: ITBP personnel were rushed to control the fire which erupted in the jungle in Manpur area of Rajnandgaon district today. pic.twitter.com/CPTiatSVdV— ANI (@ANI) March 6, 2021
कोरोना के केरल में आज 2791 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 16 मरीजों की मौत हुई हैं.
2,791 new #COVID19 cases, 16 deaths & 3,517 recoveries reported in #Kerala today. Active cases at 42,819, death toll 4,287 and recovered cases stand at 10,27,826. A total of 61,764 samples were tested for COVID19 in the last 24 hours: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/7ycUWtbLij— ANI (@ANI) March 6, 2021
दिल्ली में नारकोटिक्स सेल ने 60 लाख रुपये कीमत की 570 ग्राम हेरोईन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया.
Delhi: Narcotics Cell arrests two drug suppliers with 570 grams of fine quality heroin worth more than 60 lakhs, as per the Crime Branch— ANI (@ANI) March 6, 2021
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने विधानसभा में साल 2021-22 के लिए बजट पेश किया.
Himachal Pradesh CM Jairam Thakur, who also holds the portfolio of Finance, arrives at the state Assembly to present Budget 2021-22. pic.twitter.com/hsT1Fggzkt— ANI (@ANI) March 6, 2021
कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किसानो के दिल्ली सीमाओं पर 100 दिन पुरे हो गये हैं.पर फिर भी सरकार का दिल नहीं पिघल रहा किसानो को ले कर. वहीं, आज दिल्ली व दिल्ली की सीमाओं के विभिन्न विरोध स्थलों को जोड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेसवे पर 5 घंटे की नाकाबंदी की जाएगी. किसान सुबह 11 से शाम 4 बजे केएमपी एक्सप्रेस वे जाम करेंगे. वहीं किसान टोल प्लाजा को टोल फीस जमा करने से भी मुक्त करेंगे. इस प्रकार आज किसान अपना विरोध करेगे, हालांकि किसानों के मुताबिक यह पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा. संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारियों से आह्वान किया है कि 100 दिन पूरे होने पर काली पट्टी बांध अपना विरोध दर्ज कराएं. सिंघु बॉर्डर से किसान कुंडली पहुंच एक्सप्रेस वे का रास्ता ब्लॉक करेंगे तो वहीं इस मार्ग पर पड़ने वाले टोल प्लाजा को भी ब्लॉक करेंगे. गाजीपुर बॉर्डर से किसान डासना टोल की ओर कूच करेंगे.
कोरोना वायरस के बढ़ते कदम को रोकने के लिए 16 जनवरी 2021 से भारत में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, अब 1 मार्च से आम लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक, फिलहाल वैसे लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. इसके अलावा, 45 से ज्यादा उम्र के वैसे लोग जो किसी ना किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें भी वैक्सीन दी जा रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 5 मार्च 2021 (शुक्रवार) को शाम 7 बजे तक 1 करोड़ 90 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इससे पहले गुरुवार को भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाई गई. वहीं, बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम 40 प्रतिशत ज्यादा रहा. कोरोना वैक्सीन का डोज देने के मामले में भारत अब सिर्फ अमेरिका से पीछे है. वहीं, भारत में भी अब वैक्सीन का दूसरा डोज लगाना शुरू हो चुका है. बता दें कि दुनिया में सबसे कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे नंबर पर यूके है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी मामले की जांच अब महाराष्ट्र एंटी टेरर स्क्वायड (एटीएस) की तरफ से की जाएगी. पहले केवल मनसुख हिरेन की मौत की जांच ही महाराष्ट्र एटीएस को सौंपी गई थी. अब इन दोनों ही मामलों की जांच राज्य एटीएस करेगी. अंबानी के घर के पास पिछले दिनों एक स्कॉर्पियो बरामद हुई थी, जिसमें जिलेटिन की छड़ें थीं. इसके बाद शुक्रवार को गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन का शव बरामद हुआ. मनसुख हिरेन मौत मामले की जांच भी महाराष्ट्र सरकार ने एटीएस को सौंप दी है. इधर, मनसुख हिरेन की आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज आएगी, जिससे यह पता चल पाएगा कि आखिर किस तरह से मौत हुई है.
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के केवड़िया में शीर्ष सैन्य अधिकारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में पहली बार जवान और जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) भी शिरकत करेंगे. सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) ने एक बयान में कहा कि सैन्य अधिकारियों का प्रमुख आयोजन 'संयुक्त कमांडर सम्मेलन' तीन साल बाद केवड़िया में हो रहा है. सम्मेलन गुरुवार से शुरू हुआ था. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उपस्थित रहेंगे.