बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या मामले की जांच करने मुंबई गए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त करने के लिए गुरुवार को पुलिस मुख्यालय ने पत्र लिखा है. इससे पहले पटना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका को पत्र लिखकर आईपीएस अधिकारी तिवारी को क्वारंटीन मुक्त करने को कहा था, लेकिन बीएमसी ने नियम का हवाला देते हुए इनकार कर दिया था.
बिहार: अधिकारी को क्वारंटीन मुक्त करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने बीएमसी को लिखा पत्र : 6 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश से बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश से बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का नया उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. अब मनोज सिन्हा को नए उपराज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि इससे पहले जब जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य था, तब सत्यपाल मलिक यहां के राज्यपाल थे, लेकिन जब अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर को दो भागों में विभाजित किया गया, तब अधिकारी जीसी मुर्मू को वहां भेजा गया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जीसी मुर्मू की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास अधिकारियों में होती है. दरअसल, बुधवार शाम को अचानक जीसी मुर्मू के इस्तीफे की खबर आई और उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया, जिसके बाद अब उपराज्यपाल की कमान मनोज सिन्हा संभालेंगे.
मनोज सिन्हा गाजीपुर से सांसद रह चुके हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बड़े चेहरों में उनका नाम शामिल है. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मनोज सिन्हा को हार का सामना करना पड़ा था, जिसे एक बड़ा झटका माना गया. ज्ञात हो कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान वे मंत्री रह चुके हैं और उनके पास रेलवे के राज्यपाल और संचार राज्यनंत्री का कार्यभार था.