बिहार: अधिकारी को क्वारंटीन मुक्त करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने बीएमसी को लिखा पत्र : 6 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश से बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.

06 Aug, 23:29 (IST)

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या मामले की जांच करने मुंबई गए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त करने के लिए गुरुवार को पुलिस मुख्यालय ने पत्र लिखा है. इससे पहले पटना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका को पत्र लिखकर आईपीएस अधिकारी तिवारी को क्वारंटीन मुक्त करने को कहा था, लेकिन बीएमसी ने नियम का हवाला देते हुए इनकार कर दिया था.

06 Aug, 21:40 (IST)

हिमाचल प्रदेश के उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.

06 Aug, 20:58 (IST)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद (2), रोहतास (1) और जहानाबाद (1) में बिजली गिरने के कारण मरने वाले चार लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है: राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

06 Aug, 20:12 (IST)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. 

CBI registers FIR against Rhea Chakraborty, Indrajit Chakraborty, Sandhya Chakraborty, Showik Chakraborty, Samuel Miranda, Shruti Modi, and others in connection with #SushantSinghRajput's death case. pic.twitter.com/KEy7iCegcv

— ANI (@ANI) August 6, 2020

06 Aug, 20:01 (IST)

टीवी धारावाहिक और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या.

06 Aug, 18:24 (IST)

आज दिल्ली में 1,299 COVID19 मामले, 1,008 रिकवर और 15 मौतें रिपोर्ट हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 1,41,531 है जिनमें 1,27,124 रिकवर, 10,348 सक्रिय मामले और 4,059 मौतें शामिल हैं: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग

06 Aug, 17:41 (IST)

चंडीगढ़ में COVID-19 मामलों की संख्या 1,327 हुई. कुल सक्रिय मामले 529 और अब तक 20 मौतें दर्ज हुई हैं: चंडीगढ़ प्रशासन

Read more


नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश से बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का नया उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. अब मनोज सिन्हा को नए उपराज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि इससे पहले जब जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य था, तब सत्यपाल मलिक यहां के राज्यपाल थे, लेकिन जब अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर को दो भागों में विभाजित किया गया, तब अधिकारी जीसी मुर्मू को वहां भेजा गया.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

जीसी मुर्मू की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास अधिकारियों में होती है. दरअसल, बुधवार शाम को अचानक जीसी मुर्मू के इस्तीफे की खबर आई और उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया, जिसके बाद अब उपराज्यपाल की कमान मनोज सिन्हा संभालेंगे.

मनोज सिन्हा गाजीपुर से सांसद रह चुके हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बड़े चेहरों में उनका नाम शामिल है. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मनोज सिन्हा को हार का सामना करना पड़ा था, जिसे एक बड़ा झटका माना गया. ज्ञात हो कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान वे मंत्री रह चुके हैं और उनके पास रेलवे के राज्यपाल और संचार राज्यनंत्री का कार्यभार था.

Share Now

\