मुंबई, 26 जून : मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार को कोविड-19 के 693 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,20,339 हो गई. वहीं एक दिन में 20 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जबकि 575 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि महानगर में मृतक संख्या 15,368 है और ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या 6,92,245 है, जबकि उपचाराधीन मामलों की संख्या गुरुवार के 14,810 के आंकड़े से घटकर शुक्रवार को 10,437 हो गई है. यह भी पढ़ें : COVID-19 Vaccine: कोविड वैक्सीन से बांझपन नहीं होता- स्वास्थ्य मंत्रालय
बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 30,898 नमूनों की जांच के साथ ही मुंबई में अभी तक की गई जांच की संख्या बढ़कर 69,78,188 हो गई है.