Apple Job In India: एप्पल कंपनी में इस साल 6 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, 70 प्रतिशत महिलाओं को मिलेगा लाभ
Credit -(Twitter -X)

Apple Job In India: भारत में एप्पल कंपनी ने कुछ दिनों में काफी ग्रोथ की है. आईफोन के बाद लोगों में कंपनी का जबरदस्त क्रेज है. इसको लेकर कंपनी ने फैसला किया है की भारत में कंपनी की ओर से मोबाइल का उत्पादन किया जाएगा. जिसके लिए इस वर्ष करीब 6 लाख लोगों को नौकरी का मौका दिया जाएगा.

इसके साथ ही एप्पल के साथ पार्टनरशिप करनेवाली कंपनियों में भी नौकरियां दी जाएगी. जिसमें महिलाओं की हिस्सदारी सबसे ज्यादा होगी.जानकारी के मुताबिक़ सीधे एप्पल कंपनी के साथ काम करने का मौका 2 लाख युवाओं को मिलेगा. जिसमें 70 प्रतिशत महिलाएं रहेगी. इस साल में ये नौकरियां दी जा सकती है. 'इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ एप्पल की ओर से चीन का उत्पादन कम करके उसके प्रोडक्ट्स का उत्पादन भारत में किया जाएगा. ये भी पढ़े :Apple Jobs: एप्पल का बड़ा प्लान, भारत में 5 लाख लोगों को नौकरियां देगी कंपनी

एप्पल ने बिक्री के अब भारत को चुना है. कंपनी की ओर से ज्यादा से ज्यादा उत्पादन भारत में किया जाएगा. जिसके कारण युवाओं को बड़ी तादाद में नौकरी का मौका मिलनेवाला है. एप्पल और इससे संबंधित कंपनियों में इस साल करीब 6 लाख नौकरियां होगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन ने करीब 80,872 नौकरियां निर्माण की हैं. विस्ट्रॉन अब टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स बन गई है. इसके साथ ही एप्पल कंपनी को सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा ग्रुप, सैलकॉम्प, मदरसन, फॉक्सलिंक, सनवोडा, एटीएल और जेबिल ने भी 84 हजार से ज्यादा नौकरियां दी हैं.