06 May, 00:13 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha Seat) से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) का सामना बीजेपी की दिग्गज उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) से होने वाला है, लेकिन मतदान से ठीक एक दिन पहले अमेठी की यह चुनावी जंग अस्पताल (Hospital) तक पहुंच गई है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और स्मृति ईरान ने गांधी परिवार के अस्पाताल पर गंभीर आरोप लगाया. दरअसल, रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी में एक अस्पताल है, जिसके ट्रस्टी नामदार परिवार के सदस्य हैं. इस अस्पताल में एक गरीब मरीज आयुष्मान कार्ड लेकर अपना इलाज कराने पहुंचा, लेकिन वहां उसका इलाज नहीं किया गया.

वहीं अमेठी से बीजेपी की उम्मीदार स्मृति ईरानी ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि आयुष्मान कार्ड होने की वजह से अस्पताल में गरीब मरीज का इलाज नहीं किया गया. इस वीडियो में एक युवक कहता दिखाई दे रहा है कि वो अपने चाचा का इलाज कराने के लिए संजय गांधी अस्पताल गया था, जहां डॉक्टर ने इलाज करने से इंकार कर दिया, जिसके चलते उसके चाचा की मौत हो गई.

05 May, 23:22 (IST)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 56वें मुकाबले में आज मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में मेजबान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने मेहमान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को नौ विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी नौवीं सफलता प्राप्त कर ली है. मेजबान टीम कोलकाता की इस हार के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं भी समाप्त हो गई.

05 May, 23:21 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग (Election commission) ने रमजान महीने (Ramzan) के दौरान सुबह के समय मतदान (Voting) के समय में बदलाव की मांग वाली पुननिर्धारण याचिका को खारिज करते हुए सुबह 7 बजे की बजाय 4.30 या 5 बजे मतदान कराने से इंकार कर दिया है. इस मामले में चुनाव आयोग का कहना है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के 4 चरणों के लिए मतदान संपन्न कराए जा चुके हैं और तीन चरणों के लिए मतदान होने हैं. ऐसे में पांचवें, छठें और सातवें चरण के मतदान के मौजूदा घंटों में फेरबदल करना न तो उचित है और न ही ऐसा करना संभव लगता है. अब चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद रमजान के महीने में भी मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ही रहेगा.

05 May, 22:35 (IST)

भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के पांचवे चरण के लिए सोमवार को मतदान होने हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में सियासत भी चरम पर है. पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर निशान साधने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Madhya Pradesh) और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा मार्च निकालते नजर आए. दरअसल, रविवार को भोपाल (Bhopal) में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लालटेन मार्च (Lalten March) निकाला.इस मौके पर शिवराज चौहान ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, बिजली चली गई है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश को अंधेरे राज्य में बदल दिया था और अब वह समय फिर से वापस आ रहा है. लालटेन अंधकार के युग का प्रतीक है, इसलिए हम लालटेन मार्च निकालकर जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

05 May, 21:22 (IST)

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पांचवे चरण के लिए सोमवार को मतदान होना है. ऐसे में इससे ठीक एक दिन पहले यानी रविवार को अपनी ही पार्टी के साथ बगावत करने वाले कांग्रेस नेता शकील अहमद (Shakeel Ahmed) पर कांग्रेस (Congress) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कांग्रेस ने बगावत करने वाले शकील अहमद को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. दरअसल, बिहार (Bihar) की मधुबनी (Madhubani) की सीट महागठबंधन की सहयोगी वीआईपी के खाते में चली गई, जिसकी वजह से उन्हें मधुबनी से टिकट नहीं मिला. कांग्रेस पार्टी द्वारा मधुबनी से सीट न मिलने की वजह से शकील अहमद ने पार्टी से बगावत करते हुए इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. उनकी इस गतिविधि से नाराज होकर ही कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया.

05 May, 21:21 (IST)

Ramzan Moon Sighting 2019: दक्षिण भारत के राज्य केरल (Kerala) में रमजान (Ramadan) का चांद नजर आ गया है. राज्य की हिलाल कमिटी ने इस बात की पुष्टि कर दी है. सूबे में पहला रोजा सोमवार 6 मई को रखा जायेगा. रविवार रात से ही तरावीह की नामाज का आगाज होगा. केरल की मस्जिदों में अलग-अलग समय पर इशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज अदा की जाएगी. वैसे, भारत में अभी तक केवल केरल में ही रमजान का चांद नजर आया है. देश के अन्य राज्यों में मंगलवार को पहला रोजा रखा जायेगा.

05 May, 21:09 (IST)

Ramzan Chand 2019: रमजान (Ramadan 2019) के महीने को इबादत का महीना कहा जाता है, जो इस्लामी कैलेंडर के अनुसार नौवें महीने में होता है. अनुमान लगाया जा रहा था कि 5 मई की शाम को रमजान का चांद नजर आएगा मगर अभी तक कई भी चांद नजर आने की खबर नहीं है. उत्तर भारत में कई भी चांद नजर नहीं आया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत पुरे उत्तर भारत में मंगलवार को पहला रोजा रखा जायेगा. सोमवार रात से तरावीह की नमाज शुरू होगी.

05 May, 20:17 (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सपा- बसपा पर रविवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद इन दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच खूनखराबे की आशंका के मद्देनजर वह सुरक्षा सम्बन्धी एक 'एडवाइजरी' जारी करेंगे. योगी ने जौनपुर और आजमगढ़ में आयोजित चुनावी सभाओं में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) की तरफ इशारा करते हुए कहा ''अगली 23 मई को जब परिणाम आएगा तो बुआ बोलेगी कि बबुआ तो गुंडों का सरदार है. वहीं, बबुआ बोलेगा कि बुआ तो भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति है. आप देख लेना. यह तय है.''

05 May, 19:56 (IST)

लोकसभा चुनाव 2019: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने न सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) पर निशाना साधा, बल्कि वे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) पर भी जमकर बरसे. इस चुनावी रैली में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का नाम लिए बगैर ही कहा कि साल 2004 में जब कांग्रेस को अचानक सत्ता में आने का मौका मिला तो उस समय राजकुमार पर परिवार को भरोसा नहीं था, इसलिए परिवार के वफादार वॉचमैन को पीएम की कुर्सी पर बिठाने की योजना बनाई गई.

05 May, 18:46 (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli) में कमांडो जीप पर नक्सली हमले के बाद प्रसिद्ध समाजसेवक अन्ना हजारे (Anna Hazare) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि नक्सलवाद की समस्या को गोली की जगह बातचीत से सुलझाया जा सकता है. ऐसे में सरकार (Government) नक्सलियों बातचीत के लिए उन्हें इजाजत दे तो वे दोनों के बीच मध्यस्थता करने को तैयार हैं.

Load More

चक्रवाती तूफान फानी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 16 पर पहुंच गई. राज्य के लगभग 10 हजार गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत और पुनर्वास कार्य शुरू कर दिए गए हैं. इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. यह चक्रवाती तूफान अत्यधिक शक्तिशाली माना जा रहा है. फोनी तटीय क्षेत्र पुरी में शुक्रवार को टकराया था. माना जा रहा है कि यह चक्रवात ग्रीष्मकालीन चक्रवातों में ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ श्रेणी का है. बीते 43 सालों में ओडिशा पहुंचने वाला पहला और बीते 150 सालों में आए तीन सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है. सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें. 

लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव आज प्रयागराज, सुल्तानपुर और फूलपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं आज नवजोत सिद्धू और अजय माकन दिल्ली के करोल बाग इलाके में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज यूपी के भदोही, मध्यप्रदेश के सागर और ग्वालियर में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान 'फानी' के हालात का जायजा लेने के लिए कल ओडिशा जाएंगे. ईस्ट कोस्ट रेलवे आज से 14 पैसेंजर ट्रेन सेवाओं को बहाल करेगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की आज हरियाणा में 3 रैलियां.

चुनावी मंचों से महागठबंधन को ठगबंधन के तौर पर प्रचारित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. यूपी के प्रतापगढ़ में शनिवार को पीएम मोदी ने चुनावी रैली के मंच से अखिलेश यादव पर गरम दिखे, लेकिन मायावती के लिए नरम रुख अपनाया. पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर मायावती को धोखा दे रही है, जिसके बाद यूपी की सियासत में पीएम मोदी के इस बयान के मायने निकाले जाने शुरू हो गए हैं.