मध्य प्रदेश: इंदौर के 6 लोगों में मिला कोरोना का यूके स्ट्रेन. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बढ़ सकती हैं पाबंदिया.
मुथूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट का आज दिल्ली में निधन हो गया.
Muthoot Group Chairman MG George Muthoot passed away today in Delhi.— ANI (@ANI) March 5, 2021
इंदौर में मास्क नहीं पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. हमारी टीम क्षेत्र का निरीक्षण करेगी: देवेंद्र सिंह, अतिरिक्त आयुक्त, इंदौर नगर निगम, मध्य प्रदेश.
A fine of Rs 100 will be imposed for not wearing a mask in Indore. Our team will be inspecting the area: Devendra Singh, Additional Commissioner, Indore Municipal Corporation, Madhya Pradesh #COVID19 pic.twitter.com/YpT3yud46a— ANI (@ANI) March 5, 2021
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड के 10,216 नए मामले सामने आये है. जबकि 6,467 मरीज डिस्चार्ज हुए है. इस अवधि में 53 पीड़ितों की मौत हुई है.
Maharashtra reports 10,216 new #COVID19, 6467 discharges and 53 deaths in the last 24 hours.Total cases 21,98,399
Total recoveries 20,55,951
Death toll 52,393Active cases 88,838 pic.twitter.com/qIYAab37W3— ANI (@ANI) March 5, 2021
Delhi reports 312 new #COVID19 cases, 312 recoveries and 3 deaths in the last 24 hours.
Total cases 6,40,494
Total recoveries 6,27,797
Death toll 10,918
Active cases 1779 pic.twitter.com/zrkecC5wKY— ANI (@ANI) March 5, 2021
Delhi reports 312 new #COVID19 cases, 312 recoveries and 3 deaths in the last 24 hours.
Total cases 6,40,494
Total recoveries 6,27,797
Death toll 10,918
Active cases 1779 pic.twitter.com/zrkecC5wKY— ANI (@ANI) March 5, 2021
नंदीग्राम में भी TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी की हार निश्चित है। CPM को आगे बढ़ाकर TMC सोच रही है कि BJP से बच जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा। बंगाल की जनता शांति चाहती है। TMC ने खून और लूट की राजनीति शुरू की है, उसे खत्म करने के लिए मोदी जी का शासन बंगाल में लाएंगे: राहुल सिन्हा, BJP https://t.co/pXw8tAT4fh— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2021
पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 128 मामले सामने आए. डिस्चार्ज लोगों की संख्या 139 है. संक्रिय मामलों की संख्या सिर्फ 2,017 रह गई है. संक्रमण से अब तक 8,729 लोगों की मृत्यु हुई. कल प्रदेश में 1,18,923 सैंपल की जांच की गई: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद
पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 128 मामले सामने आए। डिस्चार्ज लोगों की संख्या 139 है। संक्रिय मामलों की संख्या सिर्फ 2,017 रह गई है। संक्रमण से अब तक 8,729 लोगों की मृत्यु हुई। कल प्रदेश में 1,18,923 सैंपल की जांच की गई: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद pic.twitter.com/4IAniEF26J— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2021
उत्तराखंड: सीमा सड़क संगठन (BRO) ने रिनी गाँव में नवनिर्मित बैली ब्रिज को आवाजाही के लिए खोल दिया है. हमने यातायात के लिए 200 फीट लंबे बैली ब्रिज का उद्घाटन किया है. ब्रिज 8 दिनों में बनाया गया है: ए.एस. राठौर, मुख्य अभियंता, बी.आर.ओ.
उत्तराखंड: सीमा सड़क संगठन (BRO) ने रिनी गाँव में नवनिर्मित बैली ब्रिज को आवाजाही के लिए खोल दिया है।
हमने यातायात के लिए 200 फीट लंबे बैली ब्रिज का उद्घाटन किया है। ब्रिज 8 दिनों में बनाया गया है: ए.एस. राठौर, मुख्य अभियंता, बी.आर.ओ. pic.twitter.com/NiQg2f4u5J— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2021
बिहार के मंत्री मुकेश सहानी के भाई ने आज खुद मंत्री के बजाय वैशाली जिले के हाजीपुर शहर में एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लिया, जो वहां होने वाला था. "वह व्यस्त था, इसलिए मैं उसके प्रतिनिधि के रूप में आया था", मंत्री के भाई, संतोष कुमार सहानी कहते हैं.
Bihar Minister Mukesh Sahani's brother today attended a govt program in Hajipur city of Vaishali district, instead of the minister himself who was scheduled to be there.
"He was busy, that's why I came as his representative", says the minister's brother, Santosh Kumar Sahani. pic.twitter.com/fWQDkk0nc8— ANI (@ANI) March 5, 2021
किसान आन्दोलन : आज कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन का 100 वां दिन है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि जब तक सरकार बात नहीं मानेगी, आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा. सरकार से अभी बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है, तैयारी लंबी है. राकेश टिकैत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार कहीं खो गई है. हम पार्लियामेंट में जाकर ही अपनी फसल बेचेंगे. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को लामबंद करने के लिए तमाम राज्यों में राजनीतिक दलों के नेताओं ने गैर-राजनीतिक किसान महापंचायत और चौपाल के आयोजन का सिलसिला शुरू कर दिया है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज अलीगढ़ के टप्पल में महापंचायत को संबोधित करेंगे. ये महापंचायत दोपहर 1 बजे होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन के दौरान सेरावीक ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे. पीएम मोदी शाम 7 बजे 'सेरावीक सम्मेलन-2021' में अपना मुख्य भाषण भी देंगे. इस सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शिरकत करेंगे. डॉक्टर डेनिएल येरगिन ने 1983 में सेरावीक की स्थापना की थी. इसकी स्थापना के बाद से हर साल मार्च महीने में हृयूस्टन में सेरावीक का आयोजन होता है. इसकी गिनती विश्व के अग्रणी ऊर्जा मंचों में होती है. इस साल यह आयोजन डिजिटल तरीके से एक से पांच मार्च तक हो रहा हैं. सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार की शुरुआत 2016 में हुई थी. वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रतिबद्ध नेतृत्व के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पश्चिम बंगाल के सियासी संग्राम में सात मार्च का का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच ऐतिहासिक चुनावी टक्कर का गवाह बनेगा. चुनाव ऐलानों के बाद पहली बार दोनों नेता अपना दमखम दिखाएंगे. पीएम मोदी रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड से बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. वहीं, सीएम ममता एलपीजी की बढ़ी कीमतें और महंगाई के मुद्दे पर रैली करेंगी.
देश में कोरोना वायरस महामारी के खात्मे के लिए जोरो पर टीकाकरण चल रहा है. इसी बीच रिलायंस के कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. वैक्सीनेशन को लेकर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने बड़ा एलान किया है. नीता अंबानी ने बयान जारी करके कहा है कि कंपनी रिलायंस के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारवालों के वैक्सीनेशन का खर्चा खुद उठाएगी.